Corona : नागपुर में 211 नए मरीज, विदर्भ में 280 संक्रमित

Corona: 211 new patients in Nagpur, 280 infected in Vidarbha
Corona : नागपुर में 211 नए मरीज, विदर्भ में 280 संक्रमित
Corona : नागपुर में 211 नए मरीज, विदर्भ में 280 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 4303 नमूनाें की जांच हुई। जिसमें 211 नए मरीज मिले। 7 की मौत हुई और 238 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल मरीजों की संख्या 134927 हो गई है। कुल मृतक 4178 और कुल डिस्चार्ज 127637 हो गए हैं।  

सात जिलों में 280 मरीज, 5 मृत

विदर्भ के 7 जिलों में बुधवार को कोराना के कुल 280 मरीज पाए गए तथा पांच लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों में अमरावती के 179, भंडारा के 13, चंद्रपुर के 10, गड़चिरोली के 5, गोंदिया के 4, वर्धा के 40 और यवतमाल के 29 शामिल हैं। दूसरी ओर अमरावती में 2 तथा गोंदिया, वर्धा और यवतमाल में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 
 

Created On :   3 Feb 2021 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story