- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- CORONA : विधानभवन में जांच कराने...
CORONA : विधानभवन में जांच कराने वाले 20 संक्रमित, नागपुर में 282 पॉजिटिव, जानिए - विदर्भ का ताजा आंकड़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए करीब 2500 लोगों की कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। इसमें से लगभग 20 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधानमंडल सचिवालय के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि शीत सत्र के लिए शनिवार और रविवार को कोरोना जांच शिविर में मंत्रियों, विधायकों और अफसरों का टेस्ट किया गया। जबकि सोमवार को 30 लोगों की जांच की गई।
24 घंटे में 282 नए मरीज
उधर नागपुर में पिछले 24 घंटे में 282 नए मरीज मिले। साथ ही 318 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 7 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 1 ग्रामीण, 3 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 117493 हो चुकी है। इसके साथ ही कुल मृतक 3804 और कुल डिस्चार्ज 107950 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 5241 नमूनों की जांच की गई। वर्तमान में 5739 मरीज एक्टिव है
कोरोना से और 9 लोगों की मौत
सोमवार को विदर्भ के 6 जिलों में फिर 9 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भंडारा में 3, वर्धा और यवतमाल में 2-2 और अमरावती तथा चंद्रपुर में 1-1 व्यक्ति को कोरोना लील गया।
अमरावती में सोमवार को 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 39 नए मरीज पाए गए।
वर्धा में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 7 नए मरीज मिले।
यवतमाल में भी 2 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
चंद्रपुर में भी 1 व्यक्ति कोरोना से जंग हार गया, 35 नए मरीज भी पाए गए। साथ ही कृषि उपज मंडी समिति में सीसीआई के केंद्र प्रमुख कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण कपास खरीदी रोककर इस केंद्र को ही 8-10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
गड़चिरोली में सोमवार को 17 संक्रमित पाए गए।
गोंदिया में भी 24 लोग पॉजिटिव पाए गए।
भंडारा में 3 लोगों की मृत्यु के साथ 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
अकोला में एक संक्रमित की मौत, 23 नए पाजिटिव
अकोला जिले में 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब तक मरीजों की संख्या 9,890 हो गई है। एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 304 हो गई है। सोमवार को 91 लोग डिस्चार्ज हुए, जिससे स्वस्थ हो चुके कुल लोगों की संख्या 8,932 हो गई है। 652 एक्टिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।
बुलढाणा जिले में सोमवार को 27 नए संक्रमित पाए गए, अब तक कुल पॉजिटिव 11,853 हो गए हैं। अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है। 19 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल डिस्चार्ज संख्या 11,725 हो गई है। 330 सक्रिय मरीजों पर इलाज जारी हैं।
वाशिम जिले में सोमवार को 26 नवम्बर के बाद इस माह में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई तथा 34 नए संक्रमित मिलने से कुल मरीजों की तादाद 6,162 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 142 पर पहुंच गया है। इलाजरत 6 मरीजों के ठीक होने से अबतक 5,610 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 261 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।
Created On :   14 Dec 2020 10:09 PM IST