Corona : नागपुर में 3158 पॉजिटिव, यवतमाल में सगे भाइयों समेत 8 की मौत, अकोला में सात मृत

Corona: 3158 positive in Nagpur, 8 dead including brothers in Yavatmal, seven dead in Akola
Corona : नागपुर में 3158 पॉजिटिव, यवतमाल में सगे भाइयों समेत 8 की मौत, अकोला में सात मृत
Corona : नागपुर में 3158 पॉजिटिव, यवतमाल में सगे भाइयों समेत 8 की मौत, अकोला में सात मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार नए संक्रमितों के साथ रिकॉर्ड टूट रहे हैं। मंगलवार और बुधवार दोनों दिन सबसे अधिक संक्रमित जिले में मिले। मंगलवार को 1447 और बुधवार को 1703 नए संक्रमित मिलें। दो दिनों में 3150 इसके साथ ही दोनों दिन में कुल 87 लोगों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या 1100 पार हाे गई है।पिछले 48 घंटे में पाए गए 3150 नमूने पॉजिटिव आए, इनमें मेयो से 286, मेडिकल से 141, एम्स से 112, नीरी से 101, माफसू से 78, निजी लैब से 641 और एंटीजन से 1791 नमूने पॉजिटिव आए। कुल संक्रमितों की संख्या 32705 हो गई है। साथ ही कुल 87 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 1132 हो गई है। पिछले 48 घंटों में 2412 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 21656 लोग स्वस्थ होकर घर गए। इनमें 10399 मरीज वह भी है जो होम आईसोलेट थे और स्वस्थ हो गए।

यवतमाल जिले में कोरोना से सगे भाइयों समेत 8 मृत 

यवतमाल जिले में पिछले दो दिन में दो सगे भाइयों समेत 8 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान चली गई। साथ ही 202 नए मरीज भी मिले हैं। मृतकों में यवतमाल के 4, पांढरकवड़ा और घाटंजी के 1-1 तथा नेर के २ व्यापारी बंधुओं का समावेश है। जिले में अब तक ३६०१ लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जबकि 92 लोगों की जान जा चुकी है। 

वर्धा में कोरोना ने ली तीन की जान

वर्धा जिले में पिछले दो दिन में कोरोना ने तीन लोगों की जान ले ली। इसके अलावा 194 नए मरीज भी मिले हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1205 पर पहुंच गया है। जबकि २६ लोग जान गंवा चुके हैं। 

अमरावती में 4 मृत, 233 नए मरीज

अमरावत जिले में मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार रात तक 233 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  इस दौरान चार मरीजों की मृत्यु भी हुई है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5983 पर पहुंच चुकी है। जबकि 135 लोग जान गंवा चुके हैं। 

गोंदिया में 4 ने गंवाई जान, 199 संक्रमण के शिकार

गोंदिय जिले में दो दिन में 4 लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं जबकि 199 नए मरीज भी मिले हैं। जिले में अब तक कुल 1740 मरीज पाए जा चुके हैं। 

भंडारा जिले में दो मृत, 154 नए मरीज 

भंडारा जिले में गत दो दिन में दो लोगों की कोरोना से मृत्यु के साथ 154 नए मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1440 पर पहुंच गई है। साथ ही 25 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। 

चंद्रपुर में 3 मृत, 398 पॉजिटिव

चंद्रपु जिले में बीते 85 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 398 नए संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के साथ अब तक जिले में 2945 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

गड़चिरोली जिले में 33 पॉजिटिव 

गड़चिरोली जिले में कुल 33 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।  नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 1196 पर पहुंच गयी है। इनमें से 896 स्वस्थ भी हुए हैं।

अकोला में सात मृत, 73 नए संक्रमित

अकोला जिले में मंगलवार व बुधवार को दो दिनों में 7 कोरोना बाधितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या अब 159 हो गई है। इस दौरान मंगलवार को 33 तथा बुधवार को 73 मरीजों के संक्रमित होने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,151 हो गई है। 697 पाजिटिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। 


बुलढाणा में 1 की मौत, 107 नए संक्रमित मरीज

बुलढाणा में मंगलवार और बुधवार को मिलाकर जिले में कुल 107 नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 1 मरीज की मौत हो गई है। जिससे कुल संक्रमित 3,329 तथा मृतकों का आंकड़ा 49 पर पहुंच गया है। 974 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है। 

वाशिम में जिला निवासी 3 की मौत, 107 कोरोना पॉज़िटिव

वाशिम जिले में 107 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ मिले हैं तथा वाशिम में 1 व अकोला में इलाजरत मंगरुलपीर निवासी 2 संक्रमितों की मौत हो गई है। जिले में अबतक 1,773 संक्रमित मरीज पाये गए हैं। 27 की मृत्यु हो चुकी है। जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में 449 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 

Created On :   2 Sept 2020 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story