Corona : नागपुर जिले में 389 नए मरीज, भंडारा में 114, अकोला में 43 संक्रमित

Corona: 389 new patients in Nagpur district, 114 in Bhandara, 43 infected in Akola
Corona : नागपुर जिले में 389 नए मरीज, भंडारा में 114, अकोला में 43 संक्रमित
Corona : नागपुर जिले में 389 नए मरीज, भंडारा में 114, अकोला में 43 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 389 नए मरीज मिले। 7 की मौत हुई इसमें शहर का केवल एक व्यक्ति है। 175 लोग डिस्चार्ज हुए। कुल संक्रमितों की संख्या 107213, कुल मृतक 3538 और कुल डिस्चार्ज 100374 हो गए हैं। जिले में कुल 7785 जांच की गई।  

चंद्रपुर में 61 मरीज कोरोनामुक्त

चंद्रपुर जिले में बुधवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई तथा 107 नए पॉजिटिव भी पाए गए । यहां अब तक 277 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा कोरोना के 17951 मरीज पाए जा चुके हैं।  

गड़चिरोली में 78 मरीज 

गड़चिरोली जिले में 78 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। यहां अब तक 7 हजार 49 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं तथा 73 लोगों की मृत्यु हुई है। 


वर्धा में 59 मरीज

वर्धा जिले में बुधवार को 59 नए मरीज पाए गए तथा एक की मौत हुई। यहां अब तक 7121 मरीज पाए जा चुके हैं तथा 227 की मौत हो चुकी है। 

यवतमाल में 39 नए संक्रमित, दो की मौत

यवतमाल जिले में बुधवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए  तथा दो की मौत हुई। अब तक यहां 10847 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 359 है। 

भंडारा में तीन मृत, 114 संक्रमित 

भंडारा जिले में बुधवार 18 नवंबर को कोरोना के 114 नए मरीज पाए गए, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। अब तक कुल नौ हजार 716 मरीज जिले में मिले हैं। यहां कुल 237 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

गोंदिया में 98 नए मरीज 

गोंदिया जिले में बुधवार को 98 नए मरीज पाए गए। इसके साथ यहां अब मरीजों की कुल संख्या 11 हजार 18 हो गई है। 

अमरावती में 45 मरीज 

अमरावती जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए तथा एक की मृत्यु हो गई। यहां अब तक 16279 मरीज पाए जा चुके हैं जबकि  मृतकों की संख्या 372 हो गई है। 

अकोला में 1 की मौत, 43 नए पॉजिटिव

अकोला जिले में बुधवार को स्वैब टेस्ट में 30 तथा रैपिड टेस्ट में 13 संक्रमित पाए जाने से एक दिन में 43 मरीज बढ़े, जिससे कुल  मरीजों की संख्या 8,849 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 286 तक पहुंच गई है। 4 मरीज बुधवार को डिस्चार्ज किए गए, जिससे कुल डिस्चार्ज लोगों की तादाद 8,173 हो गई है। 377 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं। 

बुलढाणा जिले में बुधवार को 49 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिससे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 608 हो गई है। 42 मरीजों को डिस्चार्ज दिए जाने से स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 10 हजार 73 हो गई है। अबतक 131 की मौत हो चुकी है। 403 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं। 

वाशिम जिले में बुधवार को 11 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिससे मरीजों की संख्या 5634 हो गई है। 23 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक होकर घर लौट चुके कुल मरीजों की संख्या 5196 हो गई है। लगातार 18 दिनों से मृतकों का आंकड़ा 137 पर ही स्थिर है। 439 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 
 

Created On :   18 Nov 2020 4:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story