Corona : नागपुर में 394 नए मरीज, विदर्भ के सात जिलों में 356 नए पॉजिटिव

Corona: 394 new patients in Nagpur, 356 new positive in seven districts of Vidarbha
Corona : नागपुर में 394 नए मरीज, विदर्भ के सात जिलों में 356 नए पॉजिटिव
Corona : नागपुर में 394 नए मरीज, विदर्भ के सात जिलों में 356 नए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में शहर में 5347 नमूनों की जांच की जिसमें 394 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 6 लोगों की जान गई जिसमें 3 ग्रामीण, 1 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 115325 और कुल मृतक 3754 हाे गए हैं। 345 लोग मंगलवार को डिस्चार्ज हुए। कुल 105862 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।  

विदर्भ के सात जिलों में 356 नए मरीज

विदर्भ के सात जिलों में मंगलवार को कोरोना के कुल 356 नए मरीज पाए गए। इसी के साथ 9 लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हुई। अब तक इन सात जिलों में मृतकों की कुल संख्या 1869 पहुंच चुकी है। मंगलवार को गड़चिरेाली में 35, यवतमाल में 37, चंद्रपुर में 71, गोंदिया में 35, वर्धा में 65, भंडारा में 80 और अमरावती में 33 मरीज पाए गए। इस दौरान गड़चिरोली, यवतमाल, वर्धा, भंडारा और अमरावती में एक-एक मरीज तथा चंद्रपुर में चार मरीजों की मृत्यु भी हुई। 

अकोला में एक की मौत, 29 नए संक्रमित

अकोला जिले में मंगलवार को एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है। 29 नए संक्रमित पाए जाने के बाद कुल बाधितों की संख्या 9,709 हो गई है। 20 मरीज मंगलवार को डिस्चार्ज किए गए, अब तक 8,749 लोग ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। 655 एक्टिव मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

बुलढाणा जिले में मंगलवार को लोणार निवासी 64 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई तथा 46 नए संक्रमित मरीज मिलने से कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 11,658 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 139 हो गई है। 37 मरीजों के ठीक होने से अबतक स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा 11,546 पर पहुंच गया है। 312 एक्टिव मरीजों पर इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में मंगलवार को 13 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब यहां कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 6,006 हो गई है। मृतकों की संख्या 141 पर ही स्थिर है। 17 को डिस्चार्ज दिए जाने से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 5,536 हो चुकी है। 185 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।  

 

Created On :   8 Dec 2020 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story