Corona : नागपुर में 406 नए मरीज- 13 की मौत, विदर्भ के सात जिलों में 18 की मौत

Corona: 406 new patients in Nagpur - 13 killed, 18 died in seven districts of Vidarbha
Corona : नागपुर में 406 नए मरीज- 13 की मौत, विदर्भ के सात जिलों में 18 की मौत
Corona : नागपुर में 406 नए मरीज- 13 की मौत, विदर्भ के सात जिलों में 18 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को 406 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई, जिसमें 1 ग्रामीण, 7 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। 363 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिसमें 48 ग्रामीण और 315 शहर के हैं। नए संक्रमितों में 50 ग्रामीण, 350 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 114931 हो गई है। इसी तरह कुल मृतक 3748 और कुल डिस्चार्ज 105517 हो गए हैं।

विदर्भ के सात जिलों में 18 की मृत्यु 

भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गड़चिरोली, वर्धा, यवतमाल, अमरावती। विदर्भ के सात जिलों में सोमवार को कोराना के कुल 271 मरीज पाए गए तथा कुल 18 की मौत हुई। नए मरीजों में भंडारा के 17, गड़चिरोली के 58, चंद्रपुर के 66, गोंदिया के 43, वर्धा के 11, यवतमाल के 29 और अमरावती के 47 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा भंडारा में 3, गड़चिरोली में 3, चंद्रपुर में 4, गोंदिया में 4, वर्धा में 3 और अमरावती में 1 मरीज की मृत्यु हो गई। इस तरह अकेले रविवार को कोरोना से इन सात जिलों में कुल 18 मरीजों की मृत्यु हुई है। 

अकोला जिले में कोरोना मृतकों की तादाद 300

अकोला जिले में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के कारण कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। यह संख्या अन्य जिलों के अनुपात में काफी अधिक है। सोमवार को 14 नए मरीज सामने आए। जिससे कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 9680 हो गई है। अब तक 8729  लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 648 सक्रिय मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

बुलढाणा में सोमवार को 42 नए संक्रमित मरीज मिलने से कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 11612 हो गई है। सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद जिले में मृतक बढकर 138 हो गए हैं। अब तक 11509 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 304 मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।

वाशिम जिले में सोमवार को 10 संक्रमित मिले हैं। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 5993 हो गई है। 141 की मौत हो चुकी है। वहीं 5519 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 189 एक्टिव मरीज वाशिम जिले में है जिनका इलाज हो रहा है।  


 

Created On :   7 Dec 2020 4:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story