कोरोना : नागपुर में 498 विदर्भ के सात जिलों में 521 संक्रमित, अकोला जिले में कड़े हुए नियम

कोरोना : नागपुर में 498 विदर्भ के सात जिलों में 521 संक्रमित, अकोला जिले में कड़े हुए नियम
कोरोना : नागपुर में 498 विदर्भ के सात जिलों में 521 संक्रमित, अकोला जिले में कड़े हुए नियम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 2635 नमूनों की जांच हुई। जिसमें 498 नए मरीज मिले हैं। साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है। 281 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 139253 हो गई है। कुल डिस्चार्ज 130759 हुए हैं। कुल मृतक 4233 हो गए हैं।  

सात जिलों में 521 मरीज, 6 मृत

विदर्भ के सात जिलों में सोमवार को कोरोना के कुल 521 मरीज पाए गए। इस बीच 6 लोगों की मौत भी हुई। नए मरीजों में चंद्रपुर के 4, गड़चिरोली के 9, यवतमाल के 34, अमरावती के 449, गोंदिया के 5, भंडारा के 10 और वर्धा के 10 शामिल हैं। इधर अमरावती में 4 और वर्धा में 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

अकोला जिले में 28 तक प्रतिबंध 

अकोला जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने संक्रमण रोकने के लिए 28 फरवरी तक कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 5 और इससे अधिक लोगों के साथ आने तथा इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। धार्मिक यात्रा, उत्सव, समारोह, महोत्सव आदि में 50 लोगों को अनुमति रहेगी। जुलूस व रैलियां प्रतिबंधित रहेगी। विवाह समारोह रात 10 बजे तक ही संभव होंगे। भीड़ रोकने के लिए की जाने वाली कार्रवाई के तहत होटल, पानटपरी, चाय टपरी, चौपाटी आदि स्थानों पर मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है। धार्मिक स्थलों में भीड़ भाड़ प्रतिबंधित है। बाजारों में भीड़ प्रतिबंधित की गई हैं। कक्षा 5वीं से 9वीं तक की सभी शालाएं, सभी महाविद्यालय, सभी तरह की निजी शिक्षा संस्थाएं प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। 

Created On :   15 Feb 2021 3:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story