कोरोना : नागपुर में 52 की मौत, भंडारा में 40 पॉजिटिव, अमरावती में 42, अकोला में 44 नए संक्रमित

Corona: 52 killed in Nagpur, 40 positive in Bhandara, 42 in Amravati, 44 new infected in Akola
कोरोना : नागपुर में 52 की मौत, भंडारा में 40 पॉजिटिव, अमरावती में 42, अकोला में 44 नए संक्रमित
कोरोना : नागपुर में 52 की मौत, भंडारा में 40 पॉजिटिव, अमरावती में 42, अकोला में 44 नए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में मंगलवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही। 24 घंटे में 52 मौत का नया रिकॉर्ड बना। साथ ही 1071 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 22000 के पार चली गई है। 1036 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल 1071 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 159, मेडिकल से 59, एम्स से 131, नीरी से 58, निजी लैब से 453 और एंटीजन से 211 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। पॉजिटिव मरीजों में 127 ग्रामीण, 942 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। नए 52 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 4 ग्रामीण, 47 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। इसके साथ मौत का कुल आंकडा 714 पर पहुंच गया है।

भंडारा में 40 नए मामले, एक की मृत्यु

भंडारा जिले में मंगलवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए। इसी के साथ अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 899 हो चुकी है। वहीं पवनी निवासी एक संक्रमित की मौत भी हुई। अब तक यहां कुल 15 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। 

अमरावती में तीन की मौत, 42 पॉजिटिव

अमरावती जिले में मंगलवार को कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक कुल 115 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने से अब तक यहां कुल मरीजों की संख्या 4729 हो चुकी है। 

यवतमाल में दो की मृत्य, 110 नए केस 

यवतमाल जिले में मंगलवार को 2 संक्रमितों की मौत हो गई तथा 110 नए मरीज पाए गए। अब तक यहां कोरोना के 2824 संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जबकि मृतकों की कुल संख्या 68 हो गई है। 

गड़चिरोली में 12 नए मरीज 

गड़चिरोली. गड़चिरोली जिले में 12 नए कोरोना बाधित मिलने से अब यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 928 हो चुकी है। नए संक्रमितों में 4 पुलिस जवान भी शामिल हैं। 

गोंदिया में 44 नए मरीज

गोंदिया जिले में  मंगलवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1093 हो गई है। 

चंद्रपुर में 76 संक्रमित 

चंद्रपुर जिले में पिछले कोरोना के 76 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 1571 हो गई है। इस बीच 72 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। चंद्रपुर जिले में अबतक 18 लोगों की मौत हुई है। 

वर्धा में 57 नए पॉजिटिव 

वर्धा जिले में मंगलवार को रिकार्ड तोड़ 57 नए कोरोना संक्रमित पाए गए तथा एक वृद्ध की मौत भी हुई। यहां अब तक 722 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

अकोला में 44 नए संक्रमित

अकोला जिले में मंगलवार को स्वैब की जांच व रैपिड टेस्ट में कुल 44 नए कोरोना बाधित चिन्हित किए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3,588 हो गई है तथा 3,054 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है। अब तक कोरोना के कारण 144 मरीजों की मौत हुई है। इस समय अस्पताल में 357 एक्टिव मरीजों पर इलाज जारी है। 


बुलढाणा में मिले 54 नए संक्रमित 

बुलढाणा जिले में मंगलवार को 54 नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,689 पर पहुंच गया है। साथही सर्वाधिक एक ही दिन में 112 मरीज ठीक हो जाने से वे घर लौटे। अबतक 1,895 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 42 की मौत हो चुकी है तथा 752 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है।

वाशिम में नए 20 संक्रमित

वाशिम जिले में मंगलवार को 20 नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,425 पर पहुंच गया है। 48 मरीज ठीक होने के बाद घर लौटे। अबतक 1,081 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 20 है। जिले में 345 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है।

 

Created On :   25 Aug 2020 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story