CORONA : विदर्भ के सात जिलों में 555 मरीज हुए स्वस्थ 

CORONA: 555 patients become healthy in seven districts of Vidarbha
CORONA : विदर्भ के सात जिलों में 555 मरीज हुए स्वस्थ 
CORONA : विदर्भ के सात जिलों में 555 मरीज हुए स्वस्थ 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के सात जिलों में 555 मरीज स्वस्थ हुए। यवतमाल, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली, अमरावती। विदर्भ के सात जिलों यवतमाल, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली और अमरावती में रविवार को कोरोना के 555 मरीजों के स्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच 375 नए मरीज सामने आए तथा पांच की मौत भी हुई। रविवार को यवतमाल में 31,  चंद्रपुर में 102, गड़चिरोली में  40, गोंदिया में 55, वर्धा में 46, अमरावती में 38 और भंडारा में 63 नए मरीज पाए गए। इनमें से चंद्रपुर में तीन और अमरावती व भंडारा में एक-एक की मृत्यु हुई। अब तक इन जिलों में क्रमश: 11720, 20788, 8227, 12807,8140 , 18217, 11150 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से क्रमश: 376, 319, 85, 164, 255,382, 261 की मृत्यु हो चुकी है। 


 

Created On :   6 Dec 2020 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story