कोरोना : नागपुर में 596 संक्रमित, जानिए - विदर्भ के ताजा हालात

Corona: 596 infected in Nagpur, know - latest situation of Vidarbha
कोरोना : नागपुर में 596 संक्रमित, जानिए - विदर्भ के ताजा हालात
कोरोना : नागपुर में 596 संक्रमित, जानिए - विदर्भ के ताजा हालात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 7567 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 596 संक्रमित आए। 5 लोगों की मौत हुई। 279 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल मरीजों की संख्या 140384 हो गई है। कुल मृतक 4247 और कुल डिस्चार्ज 131420 हुए।  

सात जिलों में 746 मरीज, 11 की मृत्यु 

विदर्भ के सात जिलों में बुधवार को कोरोना के कुल 476 मरीज पाए गए तथा 11 की उपचार के दौरान मौत हो गई। नए संक्रमितों में भंडारा के 14, यवतमाल के 109, गड़चिरोली के 11, गोंदिया के 7, अमरावती के 498, वर्धा के 85 तथा चंद्रपुर के 22 मरीज शामिल हैं। वहीं यवतमाल में 2, अमरावती में 6 तथा गोंदिया, वर्धा व चंद्रपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई।

अकोला में दो की मौत, 214 नए पॉजिटिव

अकोला में बुधवार को 214 संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी महकमों में कड़ाई के निर्देश दिए हैं। दो मरीजों की मौत के कारण जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 346 हो गई है। 49 लोग बुधवार को डिस्चार्ज हुए जिससे घर वापसी करने वाले अब 11,338 हो गए हैं। कुल संख्या बढ़कर 12,878 तक पहुंच गई है। बढ़ती मरीजों की तादाद के साथ अब 1194 एक्टिव अस्पतालों और होम क्वारेंटाइन होकर इलाज करवा रहे हैं। 

वाशिम जिले में बुधवार को 41 नए संक्रमित पाए गए जिसके कारण कोरोना मरीजों की तादाद 7125 हो गई है। 7 लोग डिस्चार्ज किए गए। जिससे कुल डिस्चार्ज संख्या 6660 हो गई है। अब तक 156 संक्रमितों की मौत हो गई है। जबकि 178 सक्रिय संक्रमित अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 

बुलडाणा जिले में बुधवार को 199 नए संक्रमित मिले जिसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या 15,225 हो गई है। बुधवार को महिला की मौत के बाद मृतकों की संख्या 179 हो गई है। 42 लोग डिस्चार्ज किए गए जिससे घर वापसी करने वाले 14,254 हो गए हैं। 783 एक्टिव इलाज करा रहे हैं। 

Created On :   17 Feb 2021 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story