61 एक्टिव मरीज - 9 हुए डिस्चार्ज 2435 सैंपलों की जांच, 6 नए पॉजिटिव

Corona : 61 active patients - 9 discharged 2435 samples tested, 6 new positive
61 एक्टिव मरीज - 9 हुए डिस्चार्ज 2435 सैंपलों की जांच, 6 नए पॉजिटिव
Corona 61 एक्टिव मरीज - 9 हुए डिस्चार्ज 2435 सैंपलों की जांच, 6 नए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को 2435 सैंपलों की जांच की गई। उनमें से 6 सैंपल पॉजिटिव पाये गए हैं। इनमें शहर के 3, ग्रामीण का 1 व जिले के बाहर के 2 शामिल है। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 493555 हो चुकी हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है। एक्टिव मरीजों में शहर के 40, ग्रामीण के 17 और जिले के बाहर के 4 शामिल हैं। सभी एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती है। शनिवार को 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा हैं। स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 483372 हो चुकी है। रिकवरी दर 97.94 पर स्थिर है। शनिवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई । अब तक 10122 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5893, ग्रामीण के 2604 व जिले के बाहर के 1625 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 287, मेडिकल में 548, मेयो में 367, नीरी में 36, निजी लैब में 965 और एंटीजन पद्धति से 232 सैंपलों की जांच की गई।

Created On :   20 Nov 2021 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story