- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Corona : नागपुर में 6,338 मरीज...
Corona : नागपुर में 6,338 मरीज डिस्चार्ज, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में पिछले कुछ समय से लगातार संक्रमितों से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। गुरुवार को भी यही स्थिति रही। पिछले 24 घंटे में 4,900 नए मरीज मिले। जबकि 6,338 मरीज डिस्चार्ज हुए। जिले में 21878 नूमनों की जांच की गई। इसके साथ ही 81 मरीजों की मौत हुई जो पिछले दिनों के आंकड़ों की तुलना में कम है। रिकवरी रेट 83.44% रहा।
अमरावती में फिर टूटा रिकार्ड, मिले 1189 संक्रमित
कोरोना की दूसरी लहर के आरंभिक दौर में हलाकान अमरावती जिले में कुछ समय स्थिति ठीक रहने के बाद फिर से संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। गुरुवार को 1189 नए मरीज मिले जो कि अब तक का यहां का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 20 लोगों की मृत्यु भी हुई तथा मात्र 519 लोग स्वस्थ हुए। वहीं चंद्रपुर जिले में 2126 लोग स्वस्थ हुए हैं। गुरुवार को विदर्भ के सात जिलों में से चंद्रपुर में ही स्वस्थ होनेवालों का आंकड़ा सबसे बड़ा रहा।
वर्धा जिले में 25 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। 935 नए मरीज मिले तथा 607 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यवतमाल जिले में भी 919 लोग संक्रमित मिले तथा 983 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 16 लोग कोरोना से जीवन की जंग हार गए। चंद्रपुर जिले में 15 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 1508 लोग संक्रमित पाए गए। यहां पर सर्वाधिक 2126 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। गड़चिरोली जिले में 6 लोगों की मृत्यु के साथ 562 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 542 लोगों ने कोरोना को मात दी है। गोंदिया और भंडारा में तेजी से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। गुरुवार को गोंदिया में 397 लोग संक्रमित पाए गए जबकि इससे अधिक 603 लोग स्वस्थ भी हुए। 8 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं भंडारा जिले में भी 715 लोग स्वस्थ हो गए तथा इसकी अपेक्षा कम 527 नए मरीज पाए गए। हालांकि 16 लोगों की मृत्यु भी हुई।
वर्धा में सख्त लॉकडाउन
वर्धा जिले में कोरोना के कारण हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने जिले में शनिवार 8 मई से 13 मई की तक सख्त लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान सभी कार्यालय, बैंक, पेट्रोल पंप, किराना व सब्जी की दुकानें तक बंद रहेंगी। सिर्फ पार्सल सेवा जारी रहेगी। इस दौरान जिले की सभी सीमाएं बंद रहेंगी। केवल मेडिकल स्टोअर्स, अस्पताल और ऑनलाइन औषधि सेवा २४ घंटे शुरू रहेगी।
अमरावती का तिवसा अगले आदेश तक सील
अमरावती जिले का तिवसा नगर पंचायत क्षेत्र गुरुवार 6 मई से अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। जिसके बाद शहर में सन्नाटा छा गया है। तहसीलदार ने अगले आदेश तक सभी किराना दुकान, होटल, सब्जी और फल, हार्डवेयर, उपहारगृह, सीमेंट आदि की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर्स खुले रखने की अनुमति दी गई है।
चंद्रपुर में निजी अस्पताल की मान्यता की रद्द
गत माह 19 अप्रैल को 41 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 1 लाख 65 हजार रुपए के बिल के लिए 12 घंटे तक मरीज का शव परिजनों को न दिए जाने के मामले में वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देखमुख के आदेश पर जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने डा. रितेश दीक्षित के श्वेता अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी है। घटना के करीब 16 दिन बाद जिला व मनपा प्रशासन ने 30 बेड वाले श्वेता अस्पताल के खिलाफ यह कार्रवाई की जिससे चिकित्सा क्षेत्र में खलबली मच गई है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीजिया पर डाक्टर के साथ बातचीत का वीडिओ वायरल किया था। तत्पश्चात सांसद बालू धानोरकर ने भी मामले की शिकायत की थी। इसके अलावा शहर के और दो डाक्टरों को इसी तरह के मामलों में नोटिस दिए गए हैं। एक अन्य मामले में बगैर अनुमति के कोरोना मरीज का इलाज करने के आरोप में जिला प्रशासन के कोरोना टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को एमबीबीएस जनरल फिजिशियन डॉ. शफीक शेख के खिलाफ भी कार्रवाई की।
अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 19 मृत, 15,896 एक्टिव केस
अकोला जिले में 11 मरीजों की मौत हो गई। अब संक्रमण की चपेट में जान गंवानेवालों की संख्या 754 हो गई है। 680 नए पॉजिटिव बढ़ने से कुल संक्रमितों की तादाद 43,801 हो गई है। 459 लोग डिस्चार्ज किए गए, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 36,860 हो गई है। 6,187 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
बुलढाणा जिले में गुरुवार को 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 641 नए पॉजिटिव मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 68,844 हो गई है। 1,351 मरीज स्वस्थ हुए, अब ठीक हो चुके लोगों की तादाद 62,940 हो गई। 5,458 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
वाशिम जिले में गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हुई। 496 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमित 30,253 और मृतक बढ़कर 324 हो गए हैं। 498 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 25,520 पर पहुंच गई है। 4,251 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
Created On :   6 May 2021 9:15 PM IST