- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना संकट : शिक्षकों के लिए एक...
कोरोना संकट : शिक्षकों के लिए एक साल तक टला एरियर, सातवें वेतनमान की दूसरी किश्त अटकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के अनुसार बकाया वेतन की दूसरी किश्त का भुगतान एक साल के लिए टाल दिया है। सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार सातवें वेतन आयोग के अनुसार बकाया वेतन की दूसरी किश्त का भुगतान 1 जुलाई 2020 को किया जाना था। लेकिन कोरोना संकट से राजस्व में आई कमी के चलते सरकार ने बकाया वेतन की राशि का एक साल बाद भुगतान करने का फैसला किया है।
इससे राज्य के मान्यता प्राप्त निजी अनुदानित प्रथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, कनिष्ठ महाविद्यालय, अध्यापक विद्यालय, सैनिक स्कूल, महानगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायतों के स्कूलों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को साल भर बाद बकाया वेतन मिल सकेगा। सरकार ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू किया है।
इसके अनुसार सरकार ने 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक का बकाया वेतन (एरियर) साल 2019-20 से अगले पांच सालों में पांच समान किश्तों में देने का फैसला लिया था। इससे पहले सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सातवें वेतन आयोग की दूसरी किश्त के भुगतान को एक साल के लिए टाल दिया था।
Created On :   29 July 2020 6:18 PM IST