- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona effect on Dahihandi, MLA Ram Kadam cancels celebration
दैनिक भास्कर हिंदी: दहीहांडी पर कोरोना की मार, विधायक राम कदम ने रद्द किया उत्सव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक राम कदम ने कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी दही हांडी उत्सव न मनाने का फैसला किया है। पिछले साल भी उन्होंने पश्चिम महाराष्ट्र में आई बाढ़ के चलते दहीहंडी का आयोजन नहीं किया था और आयोजन में लगने वाले पैसे बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिए थे। घाटकोपर इलाके में किया जाने वाला आयोजन शहर के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होता है लेकिन यहां होने वाली भारी भीड़ के चलते कदम ने इस बार आयोजन से कदम पीछे खींच लिए हैं।
आयोजन में बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी जाते हैं और उन्हें देखने हजारों की संख्या में भीड़ जुटती हैं। दहीहंडी मुंबई के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है गोविंदाओं की टोली बनाकर युवा शहर भर में घूमते हैं और ऊंचाई पर लटकाए गए हंडिया तोड़ते हैं जिसके बदले उन्हें इनाम मिलता है। यह ईनाम कई बार लाखों रुपयों का होता है। युवाओं में त्यौहार की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में राजनेता भी इसका आयोजन करते हैं।
वरली इलाके में सचिन अहिर के संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित दहीहंडी की भी खूब चर्चा होती है। ठाणे में आयोजित किए जाने वाले राकांपा नेता और मौजूदा गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के संघर्ष प्रतिष्ठान दहीहंडी उत्साव और शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक द्वारा आयोजित संस्कृति युवा प्रतिष्ठान दही हांडी भी सुर्खियों में रहते है। मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में सैकड़ों छोटे बड़े आयोजन होते हैं।
फिलहाल दूसरे आयोजकों ने अपना रुख साफ नहीं किया है लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में इस बार दही हांडी उत्सव खटाई में पड़ सकता है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणेशोत्सव उत्सव को लेकर भी लोगों से अपील की है कि वे इस बार सामान्य रूप से ही उत्सव मनाएं।
गोविंदाओं में भी निराशा
साल 2010 में 43.79 फुट ऊंचा 9 थर का मानव पिरामिड बनाकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड कराने वाले जय जवान गोविंदा पथक के अध्यक्ष और कोच संदीप धवणे ने बताया की आमतौर पर मंडल से जुड़े करीब 600 गोविंदा दहीहंडी के कुछ महीनों पहले से ही तैयारियां और प्रशिक्षण शुरू कर देते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की वजह से फिलहाल ट्रेनिंग संभव नहीं है। धवणे ने कहा कि आगे क्या करना है इसे लेकर फिलहाल असमंजस है, अगले कुछ दिनों में परिस्थिति देखते हुए उत्सव में हिस्सा लेने की बाबत फैसला लेंगे। बता दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दहीहंडी उत्सव मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 11 अगस्त को है। धवणे ने कहा कि फिलहाल मंडल से जुड़े लोग निसर्ग चक्रवात के चलते कोकण किनारपट्टी पर नुकसान उठाने वाले लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, जानिए - कांग्रेस का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाजी ने मनाया बड़े अच्छे लगते हैं की नौवीं सालगिरह का जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: महँगा पड़ा जन्मदिन का जश्न और जुलूस - बर्थडे ब्याय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: जामिया विश्वविद्यालय में वर्चुअल ईद सेलिब्रेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: जल प्रबंधन की बैठक में बर्थ डे जश्न, जिप प्रशासन का टालमटोल जवाब, सलील देशमुख ने साधा निशाना