- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona effect on Dahihandi, MLA Ram Kadam cancels celebration
दैनिक भास्कर हिंदी: दहीहांडी पर कोरोना की मार, विधायक राम कदम ने रद्द किया उत्सव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक राम कदम ने कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी दही हांडी उत्सव न मनाने का फैसला किया है। पिछले साल भी उन्होंने पश्चिम महाराष्ट्र में आई बाढ़ के चलते दहीहंडी का आयोजन नहीं किया था और आयोजन में लगने वाले पैसे बाढ़ पीड़ितों को दान कर दिए थे। घाटकोपर इलाके में किया जाने वाला आयोजन शहर के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होता है लेकिन यहां होने वाली भारी भीड़ के चलते कदम ने इस बार आयोजन से कदम पीछे खींच लिए हैं।
आयोजन में बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी जाते हैं और उन्हें देखने हजारों की संख्या में भीड़ जुटती हैं। दहीहंडी मुंबई के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है गोविंदाओं की टोली बनाकर युवा शहर भर में घूमते हैं और ऊंचाई पर लटकाए गए हंडिया तोड़ते हैं जिसके बदले उन्हें इनाम मिलता है। यह ईनाम कई बार लाखों रुपयों का होता है। युवाओं में त्यौहार की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में राजनेता भी इसका आयोजन करते हैं।
वरली इलाके में सचिन अहिर के संकल्प प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित दहीहंडी की भी खूब चर्चा होती है। ठाणे में आयोजित किए जाने वाले राकांपा नेता और मौजूदा गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के संघर्ष प्रतिष्ठान दहीहंडी उत्साव और शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक द्वारा आयोजित संस्कृति युवा प्रतिष्ठान दही हांडी भी सुर्खियों में रहते है। मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में सैकड़ों छोटे बड़े आयोजन होते हैं।
फिलहाल दूसरे आयोजकों ने अपना रुख साफ नहीं किया है लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई में इस बार दही हांडी उत्सव खटाई में पड़ सकता है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणेशोत्सव उत्सव को लेकर भी लोगों से अपील की है कि वे इस बार सामान्य रूप से ही उत्सव मनाएं।
गोविंदाओं में भी निराशा
साल 2010 में 43.79 फुट ऊंचा 9 थर का मानव पिरामिड बनाकर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड कराने वाले जय जवान गोविंदा पथक के अध्यक्ष और कोच संदीप धवणे ने बताया की आमतौर पर मंडल से जुड़े करीब 600 गोविंदा दहीहंडी के कुछ महीनों पहले से ही तैयारियां और प्रशिक्षण शुरू कर देते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की वजह से फिलहाल ट्रेनिंग संभव नहीं है। धवणे ने कहा कि आगे क्या करना है इसे लेकर फिलहाल असमंजस है, अगले कुछ दिनों में परिस्थिति देखते हुए उत्सव में हिस्सा लेने की बाबत फैसला लेंगे। बता दें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दहीहंडी उत्सव मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी 11 अगस्त को है। धवणे ने कहा कि फिलहाल मंडल से जुड़े लोग निसर्ग चक्रवात के चलते कोकण किनारपट्टी पर नुकसान उठाने वाले लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, जानिए - कांग्रेस का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाजी ने मनाया बड़े अच्छे लगते हैं की नौवीं सालगिरह का जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: महँगा पड़ा जन्मदिन का जश्न और जुलूस - बर्थडे ब्याय सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: जामिया विश्वविद्यालय में वर्चुअल ईद सेलिब्रेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: जल प्रबंधन की बैठक में बर्थ डे जश्न, जिप प्रशासन का टालमटोल जवाब, सलील देशमुख ने साधा निशाना