- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में कोरोना के मिले ३३...
पन्ना में कोरोना के मिले ३३ संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या ८६ पहुंची
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है। जिले में सोमवार को ३३ नए संक्रमित मरीज आरटीपीसीआर जांच में पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर ८६ पहुंच गई है। सोमवार को जिले में जो ३३ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उनमें उत्तर वनमण्डलाधिकारी व उनकी पत्नी, जिला चिकित्सालय पन्ना में कार्यरत पांच चिकित्सक शािमल हैं। इसके साथ ही साथ जिला जेल पन्ना के दो बंदी भी कोरोना जांच में पाजीटिव पाए गए हैं। जिले में कोविड-१९ संक्रमण की वापिसी १२ जनवरी से शुरू हुई थी और उसके बाद से लगातार पिछले ०६ दिनों के दौरान प्राप्त होने वाली जांच रिपोर्ट में कोरोना के मरीजों का आंकडा हर दिन बढता जा रहा है। जिले में राहत की स्थिति यह है कि संक्रमित पाए गए सभी मरीज होम आईसोलेट हैं और उन्हें अस्पताल की जरूरत नहीं पड रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पालीटेक्निक महाविद्यालय में कोविड कमांड सेण्टर स्थापित किया गया है जहां से संक्रमित मरीजों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी की जा रही है साथ ही साथ आवश्यकतानुसार मरीजों की चिकित्सीय प्रबंधन जिसमें दवा इत्यादि का प्रबंध किया जा रहा है। संक्रमण की स्थिति शहर में अधिक नजर आ रही है।
जिले में इन क्षेत्रों में मिले मरीज
पन्ना जिले में आज जो ३३ नए मरीज सामने आए हैं उनमें पन्ना शहरी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी कालोनी निवासी ३१ वर्षीय पुरूष, उत्तर वमनण्डल आवासीय परिसर निवासरत ३२ वर्षीय पुरूष एवं महिला, डॉक्टर कालोनी निवासी ६२ वर्षीय पुरूष, बेनीसागर पन्ना निवासी ५८ वर्षीय पुरूष, कोतवाली पन्ना निवासी २५ वर्षीय पुरूष, रानीगंज पन्ना निवासी ५६ वर्षीय पुरूष, जिला चिकित्सालय के ३३ वर्षीय चिकित्सक, पन्ना निवासी ४८ वर्षीय पुरूष, जिला जेल निवासी ३३ वर्षीय महिला, २८ वर्षीय पुरूष, पन्ना निवासी ३७ वर्षीय पुरूष, एसबीआई आरएसीसी से ३५ वर्षीय पुरूष, पुलिस लाईन निवासी २४ वर्षीय पुरूष, पन्ना निवासी २३ वर्षीय महिला, जिला चिकित्सालय से ३४ वर्षीय पुरूष, ५८ वर्षीय पुरूष, ६२ वर्षीय पुरूष तथा ६१ वर्षीय पुरूष, बेनीसागर मोहल्ला निवासी ३९ वर्षीय पुरूष, एसबीआई आरएससीसी से ५६ वर्षीय पुरूष, सिविल लाईन पन्ना से २६ वर्षीय पुरूष शामिल हैं। इसके अलावा अन्य संक्रमित मरीजों में ककरहटी, देवेन्द्रनगर निवासी २५ वर्षीय महिला, गुनौर निवासी ५० वर्षीय पुरूष, अजयगढ वार्ड क्रमांक ०१ निवासी ०७ वर्षीय बालक, २६ वर्षीय महिला, खम्हरिया शाहनगर निवासी ३६ वर्षीय पुरूष, बराछ निवासी ३२ वर्षीय पुरूष, अजयगढ निवासी २८ वर्षीय महिला, पिपरवाह निवासी ३३ वर्षीय पुरूष, बहेरा निवासी २० वर्षीय महिला शामिल हैं।
Created On :   18 Jan 2022 12:57 PM IST