कोरोना संक्रमित 52 नए मरीज मिले, 83 हुए डिस्चार्ज

Corona infected 52 new patients found, 83 discharged
कोरोना संक्रमित 52 नए मरीज मिले, 83 हुए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमित 52 नए मरीज मिले, 83 हुए डिस्चार्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 5 दिसम्बर को 83 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 630 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 52 नए मरीज सामने आए हैं । आज डिस्चार्ज हुए 83 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 777 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.19 प्रतिशत हो गया है । कल शुकवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे के दौरान आये 52 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 473 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 228 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 468 रह गए हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 524 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गएहैं ।

Created On :   5 Dec 2020 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story