- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Corona : नागपुर में कम हो रहे...
Corona : नागपुर में कम हो रहे संक्रमित, विदर्भ में भी काफी राहत, जानिए - ताजा आंकड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की पहली लहर से अधिक त्रासदीभरी दूसरी लहर रही है। इस साल दूसरी लहर के दौरान 24 अप्रैल को सर्वाधिक 7999 नये मरीज मिले थे, वहीं 19 अप्रैल को सर्वाधिक 113 लोगों की मौत हुई थी। मई महीने से दूसरी लहर धीरे-धीेरे कम होने लगी। जून महीने में लगातार नये बाधितों और मृतकों की संख्या में काफी कमी आयी। जुलाई महीने में नये मरीजों की संख्या 10 से नीचे आयी है। इस महीने दस दिन ऐसे निकले जब मृतक संख्या जीरो रही। पिछले साल पहली लहर के दौरान मार्च व अप्रैल महीने में जो स्थिति थी, अब हालात उसी सामान्य स्थिति में पहुंच रहे है। पिछले साल 30 मार्च से 3 अप्रैल तक हर रोज केवल 2 नये मरीज मिलते रहे है। 4 अप्रैल को केवल एक मरीज मिला। इसके बाद 6 अप्रैल को 2 नए मरीज मिले थे। इस सोमवार को कुल 9 मरीज मिले है। इसमें शहर के 4, ग्रामीण में 4 और जिले के बाहर का एक मरीज शामिल है। 3434 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 2819 सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर से व 615 सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन से की गई। इनमें से 3425 सैंपल निगेटिव व 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव में शहर के 4, ग्रामीण के 4 और जिले के बाहर का एक शामिल है। इसके साथ ही जिले के कुल कोरोनाबाधितों की संख्या 492771 हो चुकी है। कोरोना का रिकवरी दर 97.89 फीसदी हो चुकी है। इस दिन कुल 16 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। इसमें शहर के 10 और ग्रामीण के 6 शामिल है। कोरोना से स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 482352 हो चुकी है। इनमें शहर के 333792 और ग्रामीण के 143387 का समावेश है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 304 है। इनमें शहरके 227, ग्रामीण के 71 व जिले के बाहर के 6 शामिल है। लगातार तीसरे दिन साेमवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना मृतकों की कुल संख्या 10115 हो चुकी है। इनमें शहर के 5891, ग्रामीण के 2603 और जिले के बाहर के 1621 मृतक शामिल है।
संक्रमितों की संख्या घटी, मिले केवल 16 मरीज
विदर्भ के सात जिलों में राहत की खबर है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी कम हो चुका है। हर जिले में कम से कम संक्रमित पाए जा रहे हैं। भंडारा में अब केवल तीन सक्रिय मरीज बचे हैं, जबकि वर्धा और यवतमाल में एक भी मरीज नहीं मिला। 4 जिलों में सोमवार को केवल 16 मरीज पाए गए। अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 16 मरीज स्वस्थ हुए। वर्धा जिले में 15 माह में पहली बार एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया, वहीं 4 लोग स्वस्थ हुए। यवतमाल जिले में कोई नया मरीज नहीं मिला। जिले में 20 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। चंद्रपुर जिले में 24 संक्रमित स्वस्थ हुए और 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गड़चिरोली जिले में 5 कोरोना संक्रमित पाए गए, वहीं 5 मरीज स्वस्थ हुए। गोंदिया में मिले 2 संक्रमित, 2 हुए स्वस्थ्य , भंडारा में एक भी मरीज नहीं मिला।
अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 13 नए पॉजिटिव, एक मृत
अकोला जिले में सोमवार को दो नए पॉजिटिव मिले, जिसके कारण अब कुल पॉजिटिव 57,721 हो गए हैं, जबकि तीसरे दिन में मृतक संख्या 1133 पर स्थिर है। 4 लोग डिस्चार्ज किए गए जिसके कारण कुल डिस्चार्ज पाने वाले 56,545 हो गए हैं। 43 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं।
बुलढाणा जिले में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या यहां 667 हो गई है। एक दिन में 7 नए पॉजिटिव बढ़ने से कुल पॉजिटिव 90,150 हो गए हैं। 3 लोगों को डिस्चार्ज दिया गया, जिसके कारण कुल डिस्चार्ज पाने वाले 87,523 हो गए हैं। 19 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं।
वाशिम जिले में सोमवार को 4 पॉजिटिव मिलने से कुल पॉजिटिव 41,616 हो गए हैं। 11 लोग डिस्चार्ज किए गए, जिससे डिस्चार्ज पाने वाले 40,925 हो गए हैं। सोमवार को भी जिले में मृतकों की संख्या 622 पर कायम रही। 68 एक्टिव इलाज करवा रहे हैं।
Created On :   19 July 2021 10:20 PM IST