- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona infected dies in Nagpur, two patients positive for second time
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित की नागपुर में मौत, दो मरीज दूसरी बार भी पाजीटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों और मौतों के मामलों ने जिले वासियों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार सुबह फिर एक मरीज की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। नागपुर मेडिकल में हुई इस मरीज की जांच में कोरोना और मेनिजाइटिस होने की पुष्टि हुई थी। नागपुर मेडिकल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना परासिया नाका निवासी मरीज को 8 जून को मेडिकल में संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया था। उसे 15 दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जांच रिपोर्ट में कोरोना और मेनिजाइटिस होने की पुष्टि हुई थी। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा और करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। इसके पूर्व परासिया नाका निवासी इस मरीज के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसके परिवार के 7 लोगों की भी जांच की गई थी, सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस संबंध में एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि युवक लंग्स कैंसर के इलाज के लिए नागपुर गया था, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन चार दिन बाद की गई उसकी जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। उन्होंने बताया कि मरीज का लंग्स कैंसर का उपचार ही चल रहा था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।
दो दूसरी बार पाजिटिव, दो स्वस्थ
इधर स्वाव सेंपल की 12 जांच रिपोर्ट सोमवार की शाम प्राप्त हुई हैं, सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वहीं देर शाम आई दो संक्रमित मजदूरों की दूसरी बार रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। जिला प्रशासन ने दो संक्रमित मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण के 19 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में चल रहा है। इन मरीजों के स्वाव सेंपल लगातार भेजे जा रहे हैं।
चैन्नई चैन का पहला मरीज और झुर्रे का मरीज हुआ ठीक
सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में चैन्नई से आए मजदूरों की चैन में सबसे पहले संक्रमित मिले मजदूर की रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आ गई है। इसके अलावा झुर्रे निवासी एक अन्य मजदूर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। एसडीएम अतुल सिंह के अनुसार ठीक होने वाले इन मरीजों को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन भेजा जाएगा।
78 संदिग्ध के सेंपल भेजे, उमरेठ के 18 भी शामिल
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 78 संदेहियों के स्वाव सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। इनमें 18 सेंपल उमरेठ के बिजोरी गुमाई के भी शामिल हैं। तहसील उमरेठ की पंचायत बिजोरीगुमाई के एक युवक का रविवार को अकस्मात निधन हो गया। मृतक एक बैंक शाखा परासिया में पदस्थ था। युवक की अचानक मौत पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उसके परिवार के 13 और बंैक स्टाफ के 5 व्यक्तियों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक और पॉजिटिव मिला, छिंदवाड़ा में अब 11 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर हिंदी: नए पॉजिटिव मिले, छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ामें चार पॉजिटिव... मुंबई से लौटा इंजीनियर, सौंसर और पांढुर्ना के दो मजदूर भी कोरोना संक्रमित मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा को कैसे चोट पहुँचाएं शिवराज सरकार का यही लक्ष्य: कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अपने निवास पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी