बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, दोनों जिलों में सक्रिय मरीज हुए 200 के पार

Corona infection increased, active patients in both the districts crossed 200
बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, दोनों जिलों में सक्रिय मरीज हुए 200 के पार
गोंदिया/भंडारा बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, दोनों जिलों में सक्रिय मरीज हुए 200 के पार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया/भंडारा। दाेनों जिलों में कोरोना फिर एक बार पैर पसार रहा हंै। रविवार को भंडारा जिले में कुल 650 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से 39 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो चुकी हैं। वहीं गोंदिया में रविवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 48 पर पहुंच गई है। वर्तमान में दोनों जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। उपरोक्त आंकड़ों को देखते हुए अब जिलावासियों ने खबरदारी लेकर प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी हो गया है। बता दें कि मार्च 2022 के बाद जिले में कोरोना नियंत्रण में था। एक भी मरीज नहीं मिलने के कारण शासन ने नियम व शर्तों में शिथिलता दी थी। उसके बाद पूरी क्षमता के साथ जिले के प्रतिष्ठान व सार्वजनिक कार्यक्रम शुरू हो गए। लेकिन जून माह के अंत से फिर से कोरोना लौट आया। शुरुआत में एक मरीज संक्रमित पाया गया। उसके दो-तीन दिनों के बाद फिर से मरीज पाए गए। अब धीरे-धीरे हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। इसी तरह जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रत्येक दिन वृध्दि हो रही है। जिले में रविवार को कुल 650 लोगों की कोरोना की जांच करने पर 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें भंडारा तहसील के 13, मोहाडी का एक, तुमसर के 15, पवनी के छह, लाखनी के चार मरीजों का समावेश है। अब तक जिले में कुल छह लाख 25 हजार 123 मरीजों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से 68 हजार 357 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं 67 हजार 46 मरीज ठीक हो गए है। बढते कोरोना के मरीज देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। 

Created On :   18 July 2022 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story