- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना अभी गया नहीं, बच कर रहना...
कोरोना अभी गया नहीं, बच कर रहना जरूरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है, इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं। कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए इससे बच कर रहना जरूरी है। लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। विशेषज्ञों की मानें, तो मरने वालों में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लापरवाही बरती है। कोरोना से अपने परिवार के सदस्य को खो चुके लोगों से दैनिक भास्कर ने बात की। ऐसे में उन्होंने सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से खुद को और परिवार को बचाने का आह्वान किया।
जांच जरूर करवाएं, ताकि देर न हो जाए
कोरोना की पहली लहर में अपने चाचा गंगाधर हारगुडे को खो चुके केतन ने बताया कि पहले उन्हें केवल बुखार आया था। डॉक्टर के पास जाने के बाद कोई जांच आदि नहीं बताई गई थी। बाद में बुखार तो ठीक हो गया, लेकिन पैर में दर्द होता रहा। तबीयत बहुत बिगड़ने के बाद कोरोना जांच करने पर चाचा कोरोना पॉजिटिव निकले। उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के लिए बहुत जगह घूमे, लेकिन कोई भी अस्पताल भर्ती नहीं कर रहे थे। जैसे-तैसे मेयो अस्पताल में जगह मिली। तब तक देर हो चुकी थी। चाचा की मौत हो गई। कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वैक्सीन लगवाना जरूरी है। कोई भी लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं, ताकि देर न हो जाए। बेघर लोगों का भी सरकार की ओर से वैक्सीन लगाना जरूरी है, ताकि संक्रमण न बढ़े।
टीकाकरण करवाना बेहद जरूरी
कोरोना की दूसरी लहर में अपने पति सुधाकर हाडके को खो चुकी वनमाला हाड़के ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि कोरोना उन्हें इतना बड़ा दर्द दे देगा। उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। केवल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बुखार आया था। डॉक्टर के पास से दवा शुरू थी, लेकिन दिन-ब-दिन उनकी तबीयत खराब होती गई। आखिरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आई। अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी। दो दिन बाद हिंगना परिसर स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद ही बुरी खबर आ गई। इन दिनों भी कोरोना बढ़ रहा है। ऐसे में सभी को सावधान रहना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटना किसी और के घरों में न हो।
Created On :   6 Feb 2022 5:43 PM IST