कोराना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ्य, अमरावती में 113, यवतमाल में 94 संक्रमित

Corona: More than infected become healthy in Nagpur, 94 infected in Yavatmal, 113 in Amravati
कोराना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ्य, अमरावती में 113, यवतमाल में 94 संक्रमित
कोराना : नागपुर में संक्रमितों से ज्यादा हुए स्वस्थ्य, अमरावती में 113, यवतमाल में 94 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को शहर में 715 नमूने पाॅजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 21154 हो चुकी है। इसके साथ ही 30 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 979 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए। संक्रमितों और स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकडों में अंतर कम हुआ। कुल मरीजों की संख्या 21000 पार पहुंच गई है। कुल 979 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 94, मेडिकल से 93, नीरी से 31, निजी लैब से 134 और एंटीजन से 363 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। एम्स और माफसू में एक भी नमूने पॉजिटिव नहीं पाए गए। नए 30 लोगों की मौतों के साथ मौत का कुल आंकड़ा 762 पर पहुंच गया है। सोमवार को 979 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 12032 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  

भंडारा में भी 1 ने तोड़ा दम, 39 नए मरीज

भंडारा जिले में कोरोना से जूझ रहे एक व्यक्ति की मृत्यु के साथ और 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 859 पर पहुंच गई है। मृतकों में 68 वर्षीय वृध्द शामिल है। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 14 हो गया है।

अमरावती में और दो ने गंवाई जान, 113 नए संक्रमित

अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना से जूझ रहे और दो लोगों की जान चली गई। जबकि 113 नए संक्रमित भी पाए गए। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 4687 पर पहुंच गई है।अब तक 112 लोगों को कोरोना लील चुका है। अब तक जिले में 3411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों में अमरावती शहर के ही दो पुरुषों का समावेश है। 


यवतमाल में दो मृत, 94 पॉजिटिव

यवतमाल जिले में 2 संक्रमितों की मृत्यु के साथ 94 नए मरीज भी मिले हैं। मृतकों में यवतमाल निवासी महिला और पुसद निवासी पुरूष शामिल है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2714 पर पहुंच गया है। इनमें से 1850 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। 

वर्धा में 3 की मृत्यु, 39 कोरोना की चंगुल में

वर्धा जिले में सोमवार को दो मरीजों की मृत्यु के साथ 39 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए हैं। मृतकों में पुलगांव निवासी 80 वर्षीय पुरुष तथा आर्वी तहसील के 64 व 57 वर्षीय दो लोग शामिल है। जिले में अब तक 665 संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 432 स्वस्थ्य हुए हैं। अब तक 15 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। 

चंद्रपुर में कोरोना से एक और मौत, 47 पॉजिटिव 

चंद्रपुर जिले में सोमवार को भद्रावती के वेकोलि कालोनी निवासी 53 वर्षीय शख्स की कोरोना से मृत्यु के बाद मृतकों का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है। वहीं 47 नए मरीज भी मिले हैं। अब तक 1495 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं लेकिन इनमें से 998 स्वस्थ्य भी हुए हैं। 


गड़चिरोली में 22 लोग संक्रमण के शिकार 

गड़चिरोली जिले में 22 नये मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 916 पर पहुंच गयी है। इनमें से 811 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

गोंदिया में 1 मृत, 45 संक्रमित 

गोंदिय जिले में शहर के विजय नगर निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से जीवन की जंग हार गया। 45 लोग पॉजिटिव भी पाए गए। अब तक जिले में 1059 लोग कोरोना ग्रस्त हो चुके हंै जिनमें से 756 स्वस्थ हो चुके हैं। 

अकोला में 69 नए संक्रमित मरीज

अकोला जिले में सोमवार को कोरोना के 69 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिससे जिले में अब संख्या 3,544 हो गई है। 18 मरीज ठीक हुए, उनकी घर वापसी से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,022 हुई है। कोरोना की चपेट में अबतक 144 की मौत हो चुकी है। 

बुलढाणा में 55 नए संक्रमित 

बुलढाणा में जिले में सोमवार को 55 नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,635 पर पहुंच गया है। साथ ही 95 मरीज सोमवार को ठीक हो जाने से अबतक 1,783 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 42 की मौत हो चुकी है तथा 810 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 

वाशिम में नए 37 संक्रमित

वाशिम में सोमवार को 37 नए संक्रमित मरीज मिले, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,405 पर पहुंच गया है। 28 मरीज ठीक होने के बाद घर लौटे। अबतक 1,033 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 20 है। जिले में 373 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

Created On :   24 Aug 2020 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story