कोरोना : नागपुर में 1270 मरीजों का नया रिकॉर्ड, अमरावती में 156 मामले, गड़चिरोली में 22 संक्रमित  

Corona: New record of 1270 patients in Nagpur, 156 cases in Amravati, 22 infected in Gadchiroli
कोरोना : नागपुर में 1270 मरीजों का नया रिकॉर्ड, अमरावती में 156 मामले, गड़चिरोली में 22 संक्रमित  
कोरोना : नागपुर में 1270 मरीजों का नया रिकॉर्ड, अमरावती में 156 मामले, गड़चिरोली में 22 संक्रमित  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमिताें की संख्या लगातार बढ रही है। बुधवार को उपराजधानी में 1270 नए मरीज आए, जो कि अब तक के सबसे ज्यादा है। अब संक्रमितों की संख्या 23000 हो चुकी है। इसके साथ ही 45 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मृतकों की संख्या 859 हो गई है। कुल 1270 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 145, मेडिकल से 65, एम्स से 112, माफसू से 79, निजी लैब से 336 और एंटीजन से 533 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 237 ग्रामीण, 1031 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। नए 45 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 8 ग्रामीण, 35 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। इसके साथ मौत का कुल आंकडा 859 पर पहुंच गया है। बुधवार को 641 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 13709 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  

अमरावती में 7 मौतें , 156 नए मामले 

अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान कोरोना के कारण 7 मरीजों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक कुल 4956 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। जबकि मृत्यु के मामले 122 पहुंच चुके हैं। पॉजिटिव मरीजों में अमरावती में भाजपा की शहराध्यक्ष किरण पातुरकर भी शामिल है। इधर मृतकों में रवि राणा परिवार के करीबी युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता अमर तरडेजा भी शामिल हैं। 

यवतमाल में 90 नए केस, 2 की मौत

यवतमाल जिले में बुधवार को 2 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी के साथ 90 और मरीज पाए गए। इस कारण अब यहां कुल पाजिटिव की संख्या 2915 हो गई तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70 हो गया है। 

चंद्रपुर में 96 नए मरीज, 2 की मौत

चंद्रपुर जिले में कोरोना के 96 नए कोरोना मरीज पाए गए वहीं दो लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 1667 मरीज मिल चुके हैं और 20 की मौत हो चुकी है। 

गोंदिया में 62 नए मरीज 

गोंदिया जिले में बुधवार को 62 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 40 वर्षीय मरीज की मौत भी हुई। यहां अब तक कोरोना के 1165 संक्रमित पाए गए हैं और 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

वर्धा में 10 नए कोरोना संक्रमित 

वर्धा जिले में बुधवार को 10 नए मरीज पाए गए तथा 61 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हुई। इसी के साथ यहां अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 732  हो गई है। 

भंडारा में 28 नए मरीज 

भंडारा जिले में बुधवार को 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। अब यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 927 हो गया है। इसी के साथ 72 वर्षीय वृद्धा की मौत भी हुई। इससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। 

गड़चिरोली में 22 संक्रमित 

गड़चिरोली. जिले में बुधवार को 22 नए संक्रमित पाए गए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 950 हो गई है।

 

Created On :   26 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story