Corona : नागपुर सहित विदर्भ में घट रही संक्रमितों की संख्या

Corona: Number of infected is reducing in Vidarbha including Nagpur
Corona : नागपुर सहित विदर्भ में घट रही संक्रमितों की संख्या
Corona : नागपुर सहित विदर्भ में घट रही संक्रमितों की संख्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में लगातार पांचवें दिन कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना बाधितों की घटती संख्या और मौत का आंकड़ा शून्य होने से प्रशासन को राहत मिली है। कोरोना को लेकर बना डर भी अब कम होने लगा है। गुरुवार को 7627 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 34 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। 107 मरीज स्वस्थ हाेकर लौटे है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 263 हो चुकी है। जिले में रिकवरी दर 98.05 फीसदी पर पहुंच चुकी है। जिले में लगातार पांचवें दिन कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। अब तक कोरोना मृतकों की कुल संख्या 9025 हो चुकी है। इनमें शहर के 5295, ग्रामीण के 2306 और जिले के बाहर के 1424 मृतक शामिल है।

दूसरी लहर शांत होने लगी

विदर्भ में धीरे-धीरे कोरोना की दूसरी लहर शांत होने लगी है। गुरुवार को लगभग एक वर्ष बाद भंडारा जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया तथा सात जिलों में मात्र 2 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवाई। अमरावती जिले में गुरुवार को 40 नए मरीज मिले तथा 32 लोग स्वस्थ हुए।  लंबे समय बाद जिला प्रशासन के लिए भी यह राहत भरा दिन रहा, क्योंकि गुरुवार को यहां एक भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई। वर्धा जिले में 9 लोग संक्रमित पाए गए तथा 2 लोग स्वस्थ हुए। हालांकि 1 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया। यवतमाल जिले में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तथा 7 लोग स्वस्थ हुए। चंद्रपुर जिले में भी 1 मरीज की मृत्यु के साथ 13 नए मरीज पाए गए तथा 22 लोग स्वस्थ हुए। गड़चिरोली जिले में 11 नए मरीज मिले तथा 27 स्वस्थ हुए। गोंदिया जिले में एकाएक नए मरीजों का आंकड़ा 8 पर पहुंच गया तथा 2 ने कोरोना को मात दी। भंडारा जिले में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया तथा 4 लोग स्वस्थ भी हुए।  

अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 1 मृत; 80 नए पॉजिटिव 

अकोला जिले में गुरुवार को 4 नए पॉजिटिव मिलने से कुल मरीज 57,599 हो गए हैं। गुरुवार को 1 संक्रमित की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,128 हो गई है। 27 लोग डिस्चार्ज किए जाने से अबतक 56,118 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 353 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।

बुलढाणा जिले में गुरुवार को 62 नए संक्रमित बढ़ने से कुल मरीज 86,750 हो गए हैं तथा कोई नई मौत न होने से मृतकों की संख्या 663 पर स्थिर रहीं। 44 लोगों के स्वस्थ हो जाने से घर वापसी करने वाले 86,008 हो चुके हैं। 96 एक्टिव मरीजों का उपचार हो रहा है। 

वाशिम जिले में गुरुवार को 14 नए संक्रमित मिलने से अब कुल मरीज 41,428 हो चुके हैं। कोई नई मौत दर्ज न होने से मृतकों की तादाद 619 पर स्थिर रहीं। 37 ठीक होने से अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 40,644 पर पहुंच गई है। 164 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 

 

Created On :   1 July 2021 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story