कोरोना : अनलॉक के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या, टोपे ने कहा - नहीं आई है दूसरी लहर 

Corona: Number of patients increasing due to unlock
कोरोना : अनलॉक के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या, टोपे ने कहा - नहीं आई है दूसरी लहर 
कोरोना : अनलॉक के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या, टोपे ने कहा - नहीं आई है दूसरी लहर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या इस महामारी की दूसरी लहर के चलते नहीं बलकि अनलॉक की वजह से बढ़ रही है। राज्य में लोग कोरोना से बचने के लिए सख्ती से नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए मास्क नहीं पहनने वालों से दंड वसूला जा रहा है।बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि राज्य में स्कूल, लोकल ट्रेन, सिनेमा हॉल और जिम खोलने के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उचित समय पर फैसला करेंगे। आने वाले दिनों में इन सभी गतिविधियों में ढील दी जाएगी। इसके अलावा कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। टोपे ने कहा कि राज्य के छह जिलों में टेली आईसीयू सुविधा शुरू की गई है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसलिए इसका दायरा बढ़ाकर अब पूरे राज्य में टेली आईसीयू सेवा शुरू करने का विचार है।

टोपे ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। इसके लिए खुद अनुशासन का पालन करना होगा। टोपे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान से कोरोना मरीजों का पता लगाने में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। टोपे ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना से मौत होने वाले मरीजों की नियमित पंजीयन नहीं होने के कारण 15 सितंबर को मौत का आंकडा 515 था। निजी अस्पतालों ने बीते कई दिनों के मौत के आकड़ों को एक साथ अपलोड किया था। 

 

Created On :   16 Sept 2020 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story