- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona : one lakh crossed in Maharashtra, 94 in Aurangabad, 59 in Akola, 7 in Amravati
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : महाराष्ट्र में एक लाख के पार, औरंगाबाद में 94, अकोला में 59, अमरावती में 7, यवतमाल में 5, वर्धा और गड़चिरोली में 1-1 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस से 1 लाख 1 हजार 141 मरीज संक्रिमत हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना के 3493 नए मरीज मिले। जबकि 127 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 1718 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में 49 हजार 616 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 47 हजार 796 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 3717 मरीजों की मौत हुई है जबकि 12 मरीजों की मृत्यु अन्य कारणों से हुई है। राज्य भर में कोरोना के मरीजों का ठीक होने का प्रमाण 47.3 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत है। टोपे ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में 90, ठाणे में 11, कल्याण डोंबिवली में 3, वसई-विरार में 1, मीरा भाईंदर में 1, नाशिक में 2, धुलिया में 1, पुणे में 12, सांगली में 3, औरंगाबाद में 2 और अमरावती में 1 मरीज की मौत हुई है। टोपे ने बताया कि नागपुर में 969 मरीजों में से 421 एक्टिव केस हैं। औरंगाबाद में 2457 मरीजों में से 972 एक्टिव केस और अकोला में 979 मरीजों में से 433 एक्टिव केस है।
औरंगाबाद में मिले 94 संक्रमित
औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कुल 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके चलते अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2524 हो गई है। कुल 1363 लोगों ने इसपर जीत पा ली है और सक्रिय 1033 मरीजों का इलाज जारी है। कोरोना के विषाणुओं ने 128 लोगों की जान ली है।
अकोला में 59 नए पॉजिटिव, एक की मौत
अकोला जिले में 59 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 973 हो गई है। इस दौरान गुरुवार को बालापुर के 78 वर्षीय पुरुष मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है। इसमें एक मरीज ने आत्महत्या की थी, जो कि कोरोना से पीड़ित था। गुरुवार रात को बालापुर के एक 78 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई। 7 जून को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिले में कुल 44 मौतें हुई हैं।
अमरावती में मिले सात और पॉजिटिव
उधर अमरावती जिले में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से अब यहां संक्रमितों की संख्या 312 हो चुकी है। इसी के साथ बडनेरा व अकोली नए कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आए हैं। अब तक अमरावती में पाए गए संक्रमण के कुल 312 में से 17 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 235 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं। इसके अलावा 60 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिनमें 56 मरीजों का अमरावती के जिला कोविड अस्पताल तथा 4 मरीजों का नागपुर के जीएमसी में उपचार चल रहा है।
यवतमाल में 5 नए मरीज
शुक्रवार को यवतमाल जिले में कोरोना के 5 नए मरीज पाए गए। इसी के साथ यवतमाल में कुल संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है। इनमें से 24 आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जबकि 141 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर गए हैं। दो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
वर्धा और गड़चिरोली में एक-एक पॉजिटिव
विदर्भ के वर्धा जिले में गुडग़ांव से आए 65 वर्षीय वृद्ध शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया। दूसरी ओर दिल्ली से गड़चिरोली जिले की धानोरा तहसील में पहुंची एक 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
साप्ताहिक रिपोर्ट: इस सप्ताह 558 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के विपरीत भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स एक असमान चाल का साथ छोटे दायरे में ट्रेड करता रहा सेंसेक्स ने 558 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखाई तथा 54884.66 पर समाप्ति दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 86 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़ 16352.45 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ 3.90 प्रतिशत बढ़ 35613.30 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 7.01 प्रतिशत ठंडा हो 21.48 पर रहा। निवेशक तथा ट्रेडर कुछ प्रमुख घटनाक्रमों जैसे द्वितीय सप्ताह में आरबीआई की बैठक, 14-15 जून को यूएस फेड की संभावित बैठक पर दृष्टि रख जून माह की कटान को ले कर अपन रुख निश्चित कर सकते हैं।
तिमाही के कॉरपोरेट वित्तीय परिणाम शीघ्र ही समाप्त होने वाले हैं,इसलिए आनेवाले दिनों में सीमित उतारचढ़ाव होने की ही संभावना है। निफ्टी के शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 9.91 % की बढ़त रही जबकि डिविज लैब 18.41 % गिरा। क्ष्रेत्र विशेश में निफ्टी फाइनेंस में 4.32 प्रतिशत,उसके पश्चात निफ्टी ऑटो में 3.26 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी। निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियलिटी एवं पीएसई 3 प्रतिशत से अधिक गिरे।
मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़ा,स्माल कैप 3.42 प्रतिशत गिरा।तकनीकी रूप से, निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर लोनव टेल के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जो यह दर्शाता है कि निफ्टी पर 15900 पर शक्तिशाली सपोर्ट है, तेजी में 16800 एक शक्तिशाली अवरोधक का कार्य कर सकता है। इंडेक्स ने पिछली होरीजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है तथा 22 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और भी उछाल की रैली का संकेत है।
आर एस आई न्यूट्रल क्षेत्र में है तथा एम ए सी डी दैनिक चार्ट में सकारात्मक क्रॉसओवर दिख रहा है जो कुछ रिवर्सल का संकेत दे रहा है।ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16500 तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पूत में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16000 है। तेजी आने पर 16500 एवं उसके पश्चात 16750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34300 है, अवरोध 36800 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
साप्ताहिक रिपोर्ट: उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 0.5 % चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ये सप्ताह घरेलू सूचकांकों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा तथा सप्ताहंत में निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह मेटल शेयरों में तीव्र बिकवाली के बीच भारतीय सूचकांको की मंदी भरी शुरुआत हुई तथा वैश्विक आर्थिक गिरावट की आशंका से रिस्क फ्री सम्पतियों के प्रति निवेश की अवधारणा ने भी मंदी को बल दिया।
हालांकि सप्ताह मध्य के बाद भारतीय शेयरों में पिटे हुए वित्तीय एवं मेटल शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से तीन दिनों की गिरावट पर रोक लगी।बढ़ती मुद्रास्फिति का दबाव,पूरे विश्व मे मुद्रा नीति में आक्रामक कड़ाई आदि कारकों से भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी का निकलना जारी रहा। इस सप्ताह इंडिया विक्स 7 % गिरकर 21.48 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि मेटल एवं एनर्जी सबसे अधिक गिरे।
शेयरों में एचडीफसी लाइफ,कोटक बैंक, एचडीएफसी सबसे अधिक बढ़े जबकि डिविज लैब,जेएसडब्लू स्टील,ओएनजीसी में सर्वाधिक गिरावट रही।अगले सप्ताह के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ो में भारत की वित्तीय वर्ष वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर,भारत का वित्तीय घाटा,चीन की विनिर्माण पीएमआई,यूएस की बेरोजगारी दर आदि हैं।
सुमीत बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से ज्यादा लॉकडाउन की वजह से परेशानियां हुईं : दिल्ली हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: जानकारों की चिन्ता और क्राई का आकलन, कोरोना संकट में बढ़ेगी बाल मजदूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में कोरोना: भोपाल में अब हफ्ते में पांच दिन खुलेंगे बाजार, शनिवार-रविवार को रहेंगे बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना से एक और मौत, संख्या 53 पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद में कोरोना का कहर जारी, मिले 94 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2524