- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Corona : नए साल में टीका आने की खबर...
Corona : नए साल में टीका आने की खबर से खुशी, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नया साल कोरोना के टीके को लेकर खुशखबरी ला रहा है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के मुताबिक कोवीशील्ड को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक और फाइजर ने प्रेजेंटेशन दी है। जिससे लोगों को काफी राहत लगने लगी है। हालांकि उपराजधानी में अब भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं है। गुरुवार को जहां 335 मरीज ठीक होकर घर लौटे, वहीं 393 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान 8 मरीज जिन्दगी की जंग हार गए।
ब्रिटेन रिटर्न महिला कोरोना संक्रमित
अमरावती में नए स्ट्रेन से हडकंप मच चुका है। ब्रिटेन से लौटी महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सतर्कता के तौर महिला को उपचार के लिए एक स्वतंत्र कक्ष में रखा गया है। अगली जांच के लिए नमूना पुणे की लैब भेजा जा चुका है। अगले दो दिनों में रिपोर्ट प्राप्त होगी
जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि गुरुवार को स्वस्थ होकर 38 मरीज घर लौटे हैं। स्वस्थ होनेवाले कुल मरीजों की संख्या 18895 हो गई है।
भंडारा में कोरोना के 34 मरीज हुए ठीक
भंडारा में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि 34 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक जिले में कुल 12 हजार 355 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 11 हजार 708 मरीज ठीक हुए हैं।
गड़चिरोली जिले में 1 मृत
गड़चिरोली जिले में कोरोना के चलते 1 मरीज की मृत्यु हो गई। वहीं 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
चंद्रपुर में 58 स्वस्थ, दो की मृत्यु
चंद्रपुर जिले में 58 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं 37 नए मरीज मिले हैं। दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। जिले में ४७ मरीज ठिक हुए
यवतमाल में 60 नए मरीज पॉजिटिव
यवतमाल जिले में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 47 लोग स्वस्थ होने के बाद घर लौटे।
Created On :   31 Dec 2020 9:27 PM IST