Corona : नागपुर में रिकवरी रेट बढ़ा, भंडारा में 102, गड़चिरोली में 134 संक्रमित, अकोला में 40 नए मरीज

Corona: Recovery rate increases in Nagpur, 134 infected in Gadchiroli, 40 new patients in Akola
Corona : नागपुर में रिकवरी रेट बढ़ा, भंडारा में 102, गड़चिरोली में 134 संक्रमित, अकोला में 40 नए मरीज
Corona : नागपुर में रिकवरी रेट बढ़ा, भंडारा में 102, गड़चिरोली में 134 संक्रमित, अकोला में 40 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भले लगातार बढ़ रही हो, लेकिन उसकी रफ्तार कम हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार कम हुई है। मंगलवार को जिले में 427 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या अब 91559 हो गई है। कुल मृतकों की संख्या 2979 हुई। साथ ही अब रिकवरी दर 90.04 हो गई है। जिले में मंगलवार को कुल 6775 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 427 पाॅजिटिव पाए गए। इसमें एम्स में 302 जांच की गई, जिसमें 39 पॉजिटिव आए। इसी तरह, मेडिकल के 495 में 49, मेयो के 583 में 35, माफसू के 97 में 0, नीरी के 102 में 34, निजी लैब के 2312 में 110 और एंटीजन के 2894 टेस्ट में 160 नमूने पॉजिटिव आए। नए संक्रमितों में 88 ग्रामीण, 336 शहर और 3 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 91559 हो गए हैं। मंगलवार को 13 लोगों की मौत हुई। इसमें 3 ग्रामीण, 7 शहरी और 3 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 2979 हो गई है। मृतकों में एमआईडीसी थाने के एक सिपाही की भी मौत हुई। मंगलवार को कुल 583 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 82439 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 90.04% पर पहुंच गई है। वर्तमान में 6141 एक्टिव मरीज हैं। इसमें 2345 मरीज ग्रामीण और 3796 शहर के हैं। कुल एक्टिव संक्रमितों में से 4138 मरीज होम आइसोलेट हैं। 2003 मरीज भर्ती हैं। यह मरीज सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं।

यवतमाल में 2 मृत, 48 नए मरीज  

यवतमाल जिले में मंगलवार को दो लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया जबकि 48 लोग संक्रमित भी पाए गए। जिले में अब तक 9571 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 8599 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 308 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

गोंदिया में मिले 74 नए मरीज  

गोंदिया जिले में मंगलवार को 74 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 8819 पर पहुंच गया है। इनमें से 7701 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 

चंद्रपुर में 3 मृत, 195 पॉजिटिव 

चंद्रपुर जिले में 3 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया जबकि 195 नए मरीज भी पाए गए हैं। जिले में अब तक 13807 मरीज पाए जा चुके हैं , जिनमें 10,701 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 208 पर पहुंच गया है। 

वर्धा में 1 की मृत्यु, 62 नए मरीज 

वर्धा जिले में 1 व्यक्ति की मृत्यु के साथ 62 लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 5884 पर पहुंच गई है।  इनमें से 5013 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि 190 लोगों की मौत हो चुकी है। 

गड़चिरोली 2 मृत, 134 संक्रमण के शिकार 

गड़चिरोली जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से जूझते हुए 2 लोगों की जान चली गई। साथ ही 134 लोग संक्रमित भी पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 4760 पर पहुंच गई है। इनमें से 3917 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भंडारा में 102 संक्रमित, एक ने तोड़ा दम

भंडारा जिले में मंगलवार कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु के साथ १०२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले मंक अब तक 193 लोग कोरोना से जूझते हुए जान गंवा चुके हैं। 7602 में से 6408 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 

अमरावती में 1 मृत, 78 संक्रमित

अमरावती जिले में मंगलवार को 78 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 15,599 पर पहुंच गई। साथ ही एक व्यक्ति ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। मृतकों की संख्या 352 पर पहुंच गई है। जबकि 14,159 लोग स्वस्थ भी हुए हैं

अकोला में 40 नए संक्रमित

अकोला जिले में 40 नए मरीज सामने आए हैं। जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 8,130 हो गई है। सौभाग्य से मंगलवार को किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 43 मरीज डिस्चार्ज होने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 7,397 हो गई है। 459 एक्टिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैंं। 

बुलढाणा जिले में मंगलवार को 81 नए संक्रमित मरीज मिले। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,620 पर पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 114 पर ही स्थिर रहा। मंगलवार को 58 मरीजों ने कोरोना पर मात देने के बाद अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 8,007 हो गई है। 499 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। 

वाशिम जिले में 32 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,177 पर पहुंच गया है। जिले में मंगलवार को किसी मरीज की मौत नहीं थी। मृतकों का आंकड़ा 111 पर स्थिर रहा। कोविड केयर सेंटरों में 716 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 66 मरीजों के ठीक होने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की तादाद 4,462 पर पहुंच गई है। 

हिंगोली जिले में कोरोना के 12 नए मामले

हिंगोली जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 12 नए संक्रमित मरीज मिले। 17 स्वस्थ हुए, तो एक की मौत हो गई। अबतक तक कुल 2991 मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 2730 उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 214 का उपचार चल रहा है, 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 23 मरीजों की हालत चिंताजनक है।

Created On :   20 Oct 2020 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story