विदर्भ में 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ
कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो रहे हैं। विदर्भ के सात जिलों में गुरुवार तक पाए गए कुल 604 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 383 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यानी स्वस्थ होने का प्रतिशत पचास पार कर गया है।
अमरावती में दो संक्रमित
अमरावती में बुधवार को कोरोना से संक्रमित दो नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक सराफा बाजार और दूसरा फर्शीस्टॉप परिसर का है। फर्शीस्टॉप में पाए गए मरीज को नागपुर रेफर किया गया है।
अमरावती में अब तक पाए गए कुल 258 मरीजों में 154 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गोंदिया के 69 में से 50 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां केवल 19 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। यवतमाल जिले में अब पाजिटिव की संख्या 154 हो गई है। जिसमें से 111 को अब तक छुट्टी दे दी गई है। गड़चिरोली में पाए गए कुल 39 संक्रमितों में से 19 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। भंडारा जिले में 40 में से 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 26 लोगों का जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है। चंद्रपुर जिले में पाए गए 25 में से 22 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्धा जिले में कुल 12 में से 7 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
अमरावती के मरीज की नागपुर में मृत्यु, एक और संक्रमित
रुक्मिणी नगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार तड़के नागपुर के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव होने के साथ सारी नामक बीमारी से भी पीड़ित था। इसी के साथ बुधवार को दो और मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। जानकारी के अनुसार रुक्मिणी नगर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को 28 मई को इर्विन अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया था। उस समय यह मरीज केवल सारी से पीड़ित था। 2 जून को जीएमसी नागपुर में इस मरीज के थ्रोट स्वैब नमूने लिए गए थे। 3 जून को मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उपचार जीएमसी के आईसीयू में किया जा रहा था। इस दौरान संक्रमण के चलते 4 जून को उनकी मौत हो गई। अमरावती से सीधा संबंध होने के बावजूद संक्रमण की पुष्टि नागपुर में होने के चलते इन्हें अमरावती के कोरोनाग्रस्त मरीजों की सूची में शामिल नहीं किया गया है।