कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व भी महत्वपूर्ण, सी-20 चौपाल में बोले राज्यपाल रमेश बैस

Corporate social responsibility is also important, Governor Ramesh Bais said in C-20 Chaupal
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व भी महत्वपूर्ण, सी-20 चौपाल में बोले राज्यपाल रमेश बैस
समापन सत्र कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व भी महत्वपूर्ण, सी-20 चौपाल में बोले राज्यपाल रमेश बैस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉर्पोरेट समूहों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। व्यक्तिगत सामाजिक जिम्मेदारी की तरह कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है। लोगों को अच्छे काम के लिए अपना योगदान देना चाहिए। यह विचार राज्यपाल रमेश बैस ने वेलिंगकर स्कूल में सेवा इंटरनेशनल और सेवा सहयोग फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'सी-20 चौपाल' में व्यक्त किए। भारत की अध्यक्षता में सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा के लिए आयोजित 'सी-20 चौपाल' के समापन सत्र में राज्यपाल बोल रहे थे।

कार्यक्रम में कौशल विकास और पर्यटन राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, महाराष्ट्र परिवर्तन संस्थान (मित्र) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण परदेशी, सेवा सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल नागरस, शिक्षा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष एड. सदानंद फड़के, सेवा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट की ट्रस्टी डॉ. अलका मांडके, फाउंडेशन के निदेशक किशोर मोघे व विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपनी व्यक्तिगत आय से सामाजिक कार्य के लिए 3 करोड़ का योगदान देने वाले अनुश्री भिडे और आनंद भिडे को सम्मानित किया।
 

Created On :   20 March 2023 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story