पार्षद प्रत्याशी का प्रचार वाहन पलटा, एक मृत, सात घायल

Councilor candidates campaign vehicle overturned, one dead, seven injured
पार्षद प्रत्याशी का प्रचार वाहन पलटा, एक मृत, सात घायल
- चौरई बाइपास पर हुआ हादसा, वाहन में सवार थे बच्चे पार्षद प्रत्याशी का प्रचार वाहन पलटा, एक मृत, सात घायल


डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई नगर पालिका चुनाव से पहले रविवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। चौरई बाइपास पर एक निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी का प्रचार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सडक़ किनारे खंती में गिरे वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं चालक समेत सात बच्चे घायल है। घायलों को चौरई अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नगर के वार्ड नम्बर दस से जमुना पति हेमंत मालवी पार्षद पद की निर्दलीय अभ्यर्थी है। उनके चुनाव प्रचार में एक पिकअप वाहन लगा हुआ है। रविवार को वार्ड के युवक व बच्चे पिकअप वाहन में सवार होकर बाइपास घुमने निकले थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में सिवनी के नगझिर निवासी 19 वर्षीय प्रिंस पिता प्रीतम चौधरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रतीक (13), प्रदीप वर्मा (13), सूरज (15), कुणाल (15), अमन (13) और पप्पू कुशवाहा (36) समेत सात लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें चौरई अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चौरई अस्पताल में परिजनों का हंगामा-
चौरई अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल खुल गई। घायलों को इलाज के लिए चौरई अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने पर स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
मामा के घर आया था प्रिंस-
सिवनी जिले के नगझिर से प्रिंस चौधरी वार्ड नम्बर दस में रहने वाले मामा के घर आया था। रविवार को प्रिंस वार्ड में था इस दौरान पार्षद प्रत्याशी के प्रचार वाहन में मौजूद अन्य बच्चों व युवकों के साथ वह घूमने निकल गया। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें प्रिंस की मृत्यु हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-
सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करलाखुर्द के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है।  
सांवरी चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि निब्बूखेड़ा निवासी 32 वर्षीय राखीलाल पिता गनाजी भोसम शनिवार शाम बाइक से मोरडोंगरी जा रहा था। ग्राम करलाखुर्द के समीप अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। राखीलाल की मौके पर मौत हो गई थी। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   10 July 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story