कुछ ही घंटों बाद विधान परिषद की पांच सीटों के वोटों की गिनती होगी शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नाशिक, अमरावती विभाग की स्नातक सीटों के साथ ही औरंगाबाद, नागपुर और कोंकण विभाग की शिक्षक सीटों के चुनावों के नतीजे आज (गुरूवार) घोषित किए जाएंगे। सत्ताधारी और विपक्षी दलों ने चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी इसलिए नतीजों पर सभी की नजर है।
पसंद क्रम के मुताबिक मतदान होने के चलते मतगणना में समय लगेगा। नाशिक विभाग की स्नातक सीट पर गणित गड़बड़ हो जाने के चलते महाविकास आघाडी को यहां ज्यादा उम्मीद नहीं है। यहां से कांग्रेस ने सुधीर तांबे को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने नामांकन ही नहीं दाखिल किया और उनके बेटे सत्यजीत तांबे ने निर्दलीय के रुप में पर्चा भर दिया था। इससे नाराज कांग्रेस ने पिता-पुत्र को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस सीट से शुभांगी पाटील ने भी निर्दलीय के रुप में पर्चा भरा है और कोई रास्ता न देखकर महाविकास आघाडी ने उन्हें समर्थन दे दिया है। तांबे के पास भाजपा का अप्रत्यक्ष समर्थन है। अमरावती विभाग की स्नातक सीट पर कांग्रेस ने धीरज लिंगाडे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने लगातार जीत हासिल करते आ रहे रणजीत पाटील पर भी फिर भरोसा जताया है। यहां भाजपा के दबदबे को देखते हुए कांग्रेस को ज्यादा उम्मीद नहीं है। लेकिन औरंगाबाद और कोंकण विभाग की शिक्षक सीटों पर महाविकास आघाडी को जीत की उम्मीद है।
औरंगाबाद में राकांपा के विक्रम काले और भाजपा के किरण पाटील के बीच लड़ाई है जबकि कोंकण विभाग की शिक्षक सीट पर शेतकरी कामगार पक्ष के वर्तमान विधायक बालाराम पाटील और भाजपा के ज्ञानेश्वर म्हात्रे के बीच मुकाबला है। यहां पाटील का पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन भाजपा ने यहां उलटफेर के लिए पूरा जोर लगाया है। नागपुर विभाग की शिक्षक सीट के लिए भाजपा ने नागोराव गाणार को मैदान में उतारा है जबकि महाविकास आघाडी की ओर से सुधाकर आडबाले को समर्थन दिया गया है। यहां भी भाजपा के गाणार आगे दिख रहे हैं। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो नागपुर में भाजपा के लिए राह आसान नहीं होगी। यहां जीत हार का फैसला कम वोटों से होने की उम्मीद है।
कहां कितना हुआ था मतदान
कोंकण शिक्षक 91.02 फीसदी
औरंगाबाद शिक्षक 86.00 फीसदी
नागपुर शिक्षक 86.23 फीसदी
नाशिक स्नातक 49.28 फीसदी
अमरावती स्नातक 49.67 फीसदी
Created On :   1 Feb 2023 8:41 PM IST