28 टेबलों पर होगी मतगणना, संदेहास्पद मतपत्रिकाओं को जांचेंगे जिलाधीश

Counting of votes will be done on 28 tables, District Magistrate will check suspicious ballots
28 टेबलों पर होगी मतगणना, संदेहास्पद मतपत्रिकाओं को जांचेंगे जिलाधीश
स्नातक चुनाव 28 टेबलों पर होगी मतगणना, संदेहास्पद मतपत्रिकाओं को जांचेंगे जिलाधीश

डिजिटल डेस्क, अमरावती . अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार 30 जनवरी को संभाग के 262 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान की मतगणना गुरुवार 2 फरवरी को सुबह 7 बजे से बडनेरा रोड पर स्थित नेमाणी गोदाम में 28 टेबलों पर होगी, जिसके लिए 28 दल तैयार किए गए हैं। मतगणना के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गुरुवार को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

मतगणना की शुरुआत गुरुवार 2 फरवरी को सुबह 7 बजे शुरू होगी। चुनावी मैदान में उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों के सामने मतपेटी सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएगी। मतगणना की प्रक्रिया को सुचारु रूप से निपटाने के लिए विविध अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्तियां पहले ही कर दी गई हैं। चुनाव निर्णय अधिकारी तथा संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्‌टे ने नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों को दो चरणों में प्रशिक्षण देकर उन्हें मार्गदर्शन किया है। संदेहास्पद पाई जानेवाली मत पत्रिकाओं की जांच कर उन्हें अंतिम निर्णय के लिए संभाग के पांच जिले के संबंधित जिलाधिशों के पास भेजी जाएगी।

ट्रैब्युलेशन टीम करेगी पोस्टल मतपत्रों की जांच : सभी डाक मतपत्रिकाओं को जमा कर उसकी मतगणना व विवरण पत्र भरकर ट्रैब्यूलेशन टीम के पास भेजा जाएगा। डाक मतपत्रिका ट्रैब्यूलेशन टीम के पास भेजने की जिम्मेदारी उपायुक्त संजय पवार को सौंपी गई है। उप जिलाधीश राम लंके व तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी इस काम में उन्हें सहयोग करेंगे। सभी मतगणना का समन्वयन करने की जिम्मेदारी उपायुक्त गजेंद्र बावने पर सौंपी गई है। सहायक अधिकारी के रूप में सहायक आयुक्त श्यामकांत म्हस्के, विवेकानंद कालकर, तहसीलदार रवि महाले आदि काम संभालेंगे। रो अधिकारी के रूप में सहायक जिलाधीश रिचर्ड यानथन, याशनी नागराजन, कार्तिकेयन एस., सावनकुमार, उपायुक्त अजय लहाणे व विजय भाकरे काम संभालेंगे। 

जिलाधीश पवनीत कौर ने मतगणना को सुचारु रूप से निपटाने के लिए उम्मीदवार अथवा उम्मीदवार के प्रतिनिधि, मतगणना अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल के 100 मीटर परिसर के भीतर प्रवेश निषेध किया गया है। उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधियों को अधिकृत पास दिखाए बगैर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की जेरॉक्स, फैक्स मशीन, ई-मेल अथवा अन्य संपर्क साधनों का गैर इस्तेमाल प्रतिबंध किया गया है। मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन, वायरलेस सेट, ट्रांजिस्टर, कैलक्यूलेटर आदि प्रकार के साधनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

जिलाधीश होंंगे सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी 
अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी पांच जिले के जिलाधिकारी मतगणना प्रक्रिया के समय सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। अमरावती की जिलाधीश पवनीत कौर, अकोला के जिलाधीश निमा अरोरा, यवतमाल के जिलाधीश अमोल येडगे, बुलढाणा के जिलाधीश डॉ. एच.पी. तुमोड के पास संदेहास्पद मतपत्रिकाओं को जांच कर अंतिम निर्णय के लिए भेजा जाएगा। वाशिम के जिलाधीश एस.षण्मुगराजन पर चुनाव निर्णय अधिकारियों को सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है। 
 

 

Created On :   1 Feb 2023 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story