दम्पति के साथ मारपीट, युवक की हालत गंभीर

Couple assaulted, young mans condition critical
दम्पति के साथ मारपीट, युवक की हालत गंभीर
सतना दम्पति के साथ मारपीट, युवक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत बंगीपुरवा में 3-4 लोगों ने पुरानी रंजिश पर दम्पति की पिटाई कर दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हीरामन यादव 45 वर्ष, अपनी पत्नी शशि यादव 40 वर्ष, के साथ बीते 13 अगस्त की रात को खेत पर बनी अहरी में सो रहा था, तभी आरोपी रामू यादव, दिलीप यादव, गुडिय़ा उर्फ कमलेश यादव और बंगाली कोरी आ धमके। चारो लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, तो हीरामन ने उनका विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। हल्ला-गोहार होने पर पीडि़तों के परिजन जब मौके पर आए, तब आरोपी भाग निकले। इस घटना में घायल हीरामन को मझगवां लाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर रीवा रेफर कर दिया गया। मारपीट से उसकी आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं पीडि़त की पत्नी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

पीडि़त ने लगाया डकैती का आरोप 

उधर रीवा में भर्ती हीरामन ने आधा दर्जन लोगों के द्वारा घर में घुसकर बंदूक की बट से मारपीट करने और 50 हजार रुपए छीन ले जाने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने पत्नी और घर में मौजूद 10 साल की बच्ची की पिटाई की बात भी कही है। पीडि़त ने असलहाधारी सरहंगों से जान का खतरा होने की गुहार भी लगाई है।
 

Created On :   17 Aug 2022 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story