यू-ट्यूब पर फिल्म पठान का टीजर व गाना दिखाने पर रोक से जुड़ी याचिका खारिज 

Court dismisses petition related to ban on showing teaser and song of film Pathan on YouTube
यू-ट्यूब पर फिल्म पठान का टीजर व गाना दिखाने पर रोक से जुड़ी याचिका खारिज 
कोर्ट यू-ट्यूब पर फिल्म पठान का टीजर व गाना दिखाने पर रोक से जुड़ी याचिका खारिज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अहमदनर जिले की एक अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें अभिनेता शहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान के टीजर व बेशर्म रंग गीत को यू ट्यूब पर सेंसर बोर्ड की ओर से जारी यूए प्रमाण पत्र के बिना दिखाने पर अस्थायी रोक की मांग की थी। अहमदनगर की श्रीराम सिविल कोर्ट के न्यायाधीश पीए पटेल ने कहा कि इस मामले को लेकर कोर्ट में दावा दायर करनेवाले याचिकाकर्ता अपनी मांग को लेकर कोई ठोस आधार पेश करने में नाकाम रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पाटिल ने इस संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की थी। यह याचिका फिल्म के प्रदर्शन से पहले दायर की गई थी। प्रथम दृष्टया इस याचिका के आधार पर आदेश जारी करने के लिए कोई मामला नहीं बनता है। इसके अलावा यदि याचिकाकर्ता के आवेदन को खारिज किया जाता है तो व्यक्तिगत रुप से उन्हें कोई क्षति नहीं होगी। इस तरह कोर्ट ने मामले से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया। 
 

Created On :   15 Feb 2023 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story