सांसद राणा के पिता के आवेदन को कोर्ट ने किया खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्र न्यायालय ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र से जुड़े मामले में सांसद नवनीत राणा के पिता हरभजन कुंडलेस की ओर से दायर उस आवेदन को खारिज कर दिया है जिसमें कुंडलेस ने पिछले माह मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी प्रोक्लामेशन(उद्घोषणा) को चुनौती दी थी। सांसद के पिता कोर्ट की ओर से कई बार समन जारी करने के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। इसके मद्देनजर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके खिलाफ पिछले माह प्रोक्लामेशन जारी किया था। नियमानुसार किसी आरोपी को फरार घोषित करने से पहले उसके खिलाफ प्रोक्लामेशन जारी की जाती है।
मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी प्रोक्लामेशन को सांसद के पिता ने आवेदन दायर कर सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी। जिसे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संतोष कुलकर्णी ने खारिज कर दिया है। मामले से जुड़े शिकायतकर्ता के वकील सचिन थोरात ने यह जानकारी दी हैं। इस तरह से कोर्ट ने सांसद के पिता को झटका दिया है। सांसद राणा व उनके पिता पर अनुसूचित जाती का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज सौपने का आरोप है। साल 2021 में बांबे हाईकोर्ट ने सांसद राणा व उनके पिता के जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था। जिसे सांसद राणा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है।
Created On :   17 Feb 2023 9:29 PM IST