नीरव मोदी की बहन के आवेदन को कोर्ट ने किया खारिज

Court rejects Nirav Modis sisters application
नीरव मोदी की बहन के आवेदन को कोर्ट ने किया खारिज
विशेष अदालत नीरव मोदी की बहन के आवेदन को कोर्ट ने किया खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी व भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता की ओर से दायर किए गए आवेदन को खारिज कर दिया है। आवेदन में मेहता ने मांग की थी की  प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी)  को  अमेरिका की अदालत में उसकी संपत्ति को लेकर चल रही कार्यवाही में हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया जाए। अमेरिका की अदालत में दिवालियापन से जुड़ी कार्यवाही चल रही है। इस मामले में पूर्वी मेहता को प्रतिवादी बनाया गया है। गौरतलब है कि बैंक से जुड़े घोटाले मामले में पूर्वी मेहता सरकारी गवाह बन चुकी है। 

विशेष न्यायाधीश एस एम मेंजोगे ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद मेहता के आवेदन को खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि भगौड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम में वैसी राहत देने का प्रावधान नहीं है जैसी आवेदनकर्ता( मेहता) ने मांगी है।  न्यायाधीश ने कहा कि हम भारत के बाहर चल रही कार्यवाही के बारे में आदेश जारी नहीं कर सकते हैं। 
 

Created On :   14 Feb 2023 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story