कोर्ट ने अनिल जयसिंघानी को 27 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को ब्लैकमेल करने से जुड़े मामले में गिरफ्तार सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को 27 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा की पुलिस हिरासत को 24 मार्च तक के लिए बढाया। जयसिंघानी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को गुजारत से गिरफ्तार किया था। जबकि पेशे से डिजाइनर जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को पुलिस ने 16 मार्च को गिरफ्तार किया था। अनिक्षा पर अमृता को रिश्वत की पेशकश करने व धमकाने का आरोप है।
मंगलवार को जयसिंघानी व उनकी बेटी को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीडी अलमाले के सामने पेश किया गया। सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से पेश किए गए हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने जयसिंघानी को 27 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया जबकि अनिक्षा की पुलिस हिरासत को 24 मार्च तक लिए बढा दिया। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील जयसिंह देसाई ने न्यायाधीश से आग्रह किया कि मामले की आगे की जांच के लिए अनिक्षा की हिरासत जरुरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता (अमृता) को ब्लैकमेल करने व पैसे मांगने के लिए कई मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आरोपी ने एक जनसेवक को उसकी पत्नी के जरिए फंसाने की कोशिश की है। आरोपी(अनिक्षा) ने अमृता से दस करोड़ रुपए की वसूली करने की कोशिश की थी। सरकारी वकील ने न्यायाधीश से इस मामले में जयसिंघानी की 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की जबकि अनिक्षा की हिरासत को बढाने का आग्रह किया। वहीं जयसिंघानी के वकील ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी के समय नियमों का पालन नहीं किया। इस प्रकरण में मेरे मुवक्किल को फंसाया गया है।
Created On :   21 March 2023 9:53 PM IST