एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन

By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2019 9:39 AM IST
एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की एक स्थानीय अदालत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत व उनकी बहन के खिलाफ समन जारी किया है। मंगलवार को कोर्ट ने यह समन फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली द्वारा आपराधिक मानहानि के दावे को लेकर दायर आवेदन पर सुनवाई के बाद जारी किया है। आदित्य पंचोली ने कंगना पर सार्वजनिक रुप से उनके खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इससे पहले आदित्य ने कंगना को अपने वकील के माध्यम से नोटिस भेजा था। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को रखी है।
Created On :   26 Jun 2019 3:06 PM IST
Next Story