कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म, कोविशिल्ड लेने से मना कर लौट गए लोग

Covaxin stock out, People returned after refusing to take Covishield
कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म, कोविशिल्ड लेने से मना कर लौट गए लोग
कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म, कोविशिल्ड लेने से मना कर लौट गए लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं होने पर मनपा ने शनिवार को हंसापुरी आयुर्वेदिक टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड भेजी। कोवैक्सीन नहीं पहुंचने पर कई लोग बैरंग लौट गए। स्थानीय पार्षद संजय बालपांडे ने आरोप लगाया कि, कोविशील्ड दोपहर 12 बजे पहुंची। कोविशील्ड की रजिस्ट्रेशन आईडी दोपहर 1 बजे तक बनी, इसलिए केंद्र में आए लोग बैरंग लौट गए। प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने का आरोप भी पार्षद ने लगाया। हंसापुरी आयुर्वेदिक टीकाकरण केेंद्र 10 दिन पहले शुरू हुआ है। यहां टीकाकरण को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शुक्रवार तक यहां कोवैक्सीन का टीका दिया गया। शनिवार को कोवैक्सीन नहीं पहुंची। पार्षद ने संबंधितों से संपर्क किया तो कोविशील्ड भेजने की जानकारी मिली। कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं होने का जवाब मिला। शुक्रवार को कोवैक्सीन के जो 11 डोज बचे थे, उतने दिए गए आैर कोवैक्सीन नहीं पहुंचने की सूचना मिलने पर कई लोग बैरंग लौट गए। लोग कोवैक्सीन लेना चाहते थे। दोपहर 12 बजे कोविशील्ड पहुंची, तब तक कई लोग घर जा चुके थे। करीब 140 लोगों का ही टीकाकरण हुआ।

उपलब्ध होते ही केंद्र पर भेजेंगे

डॉ. संजय चिलकर, मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया, इसलिए कोविशील्ड भेजी। कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों प्रभावी हैं। जिन लोगों ने पहला डोज कोवैक्सीन का लिया, उन्हें दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही मिलेगा। जैसे ही कोवैक्सीन उपलब्ध होगी, केंद्रों पर भेज दी जाएगी। किसी पार्षद को नाराज करने का सवाल ही नहीं है। ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो, यही हमारा उद्देश्य है। 

(टीकाकरण मुहिम)

जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला में कोरोना जांच व टीकाकरण शिविर लगाया गया। मनपा में पूर्व स्वास्थ्य समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा की पहल पर शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना जांच कराने वालों की रिपोर्ट उनके मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था की गई। जोन सभापति प्रमिला मथरानी, संजय चौधरी, वलीराम सहजरामानी, जरीपटका दुकानदार संघ के शंकर भोजवानी, नरेश खुशलानी, जीयतराम चोटरानी,  प्रदीप बालानी आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 April 2021 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story