Covid -19 : नागपुर में लगातार तीसरे दिन 2 की मौत, चंद्रपुर में दुल्हन समेत 16 पॉजिटिव

Covid-19: 2 killed for the third consecutive day in Nagpur
Covid -19 : नागपुर में लगातार तीसरे दिन 2 की मौत, चंद्रपुर में दुल्हन समेत 16 पॉजिटिव
Covid -19 : नागपुर में लगातार तीसरे दिन 2 की मौत, चंद्रपुर में दुल्हन समेत 16 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीज की संख्या के साथ-साथ मरीजों की मौत की संख्या भी बढ़ रही है। गुरुवार को मेडिकल में भर्ती दो काेरोना मरीजों की मौत हो गई। पहली बार लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीज की मौत दर्ज हुई है। गुरुवार को कोंडाली और अमरावती के मरीज की मौत से पहले 8 जुलाई बुधवार को अमरावती, सिवनी और धरमपेठ के मरीज की मौत और 7 जुलाई मंगलवार को भांडेवाड़ी के मरीज की मौत हुई थी। तीन दिन में छह मरीजों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वाले दोनों मृतक को गंभीर अवस्था में निजी अस्पतालों से मेडिकल रेफर किया गया था। कोंडाली के 78 वर्षीय मरीज को 7 जुलाई को शतायु पाॅलीट्रामा से मेडिकल रेफर किया गया था। नहीं बीपीएच विद यूटीआई सें ग्रस्त मरीज को दो दिन से बुखार और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। हालांकि सर्दी और कफ की समस्या नहीं थी। उसकी यात्रा या कोरोना मरीज से संपर्क का भी इतिहास नहीं था। खराब स्थिति के कारण 7 जुलाई को ही उसे आईसीयू में भेज दिया गया था। गुरुवार को 12 बजकर 30 मिनट पर उसकी मौत हो गई। मौत को कारण ब्रोन्कोन्यूमोनिया और कोरोना के कारण श्वसन तंत्र विफल होना बताया गया है। अमरावती के रामपुर कैंप के 66 वर्षीय मृतक 2 जुलाई को मेडिकल में भर्ती किया गया था। उसे अमरावती के सुपर स्पेशयालिटी से मेडिकल रेफर किया गया था। गुरुवार को 10 बजकर 30 मिनट पर हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई। मौत का कारण ब्रोन्कोन्यूमोनिया और कोरोना के कारण श्वसन तंत्र विफल होना बताया गया है।

109 पॉजिटव, कोरोना मरीजों की संख्या 2 हजार के पार

गुरुवार को 109 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इनमें 9 सैंपल की जांच मेयो लैब और 100 की जांच मेयो की टीम ने एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से की है। मेयो की टीम ने सेंट्रल जेल से कोरोना जांच के लिए 149 सैंपल जमा किए थे। इन सैंपलों की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट का इस्तेमाल किया गया। 149 में 100 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। लैब में पॉजिटिव आए 9 सैंपल में एक मेयो के रेसीडेंट डॉक्टर, एक हनुमान नगर जोन में कार्यरत मनपाकर्मी, एक मिलिटरी हॉस्पीटल कामठी, एक बगडगंज, एक जूनी मंगलवारी, एक कन्हान और तीन कुम्हार टोली के मरीज हैं।

28 डिस्चार्ज

गुरुवार को 28 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें मेयो से 14 , मेडिकल से 4 और एम्स से 10 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।


भंडारा में 49 नए मामले

भंडारा जिले में गुरुवार को कोरोना के 49 मामले सामने आए हैं। इनमें साकोली तहसील के 27 मरीज मिले। भंडारा जिले में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 155 पर पहुंच गया है। इनमें से 79 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट चुके हैं,  जबकि 76 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अमरावती में 29 नए मरीज 

अमरावती जिले में गुरुवार को कोरोना के 29 नए मामले सामने आए। यहां अब तक कुल 779 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 528 पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं जबकि 28 की मृत्यु हो चुकी है।  


गड़चिरोली में सीआरपीएफ के 11 जवानों समेत 14 संक्रमित

गड़चिरोली जिले में बुधवार रात और गुरुवार सुबह तक सीआरपीएफ के 11 जवानों समेत कुल 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 138 पर पहुंच गई है। अब तक यहां से कुल 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 74 मरीजों का उपचार जारी है। 

गोंदिया में तीन संक्रमित 

गोंदिया जिले में गुरुवार को कुल तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से दो लोग विदेश (कतर) एवं एक कोलकाता से आया हुआ था। गोंदिया में अब तक पाए गए कुल 195 में से 130 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां ६२ मरीजों का उपचार चल रहा है।  

यवतमाल में 23 नए मरीज 

यवतमाल जिले में गुरुवार को 23 नए मरीज पाए गए। यहां अब तक पाए गए 379 संक्रमितों में से 272 ठीक हो चुके हैं जबकि 13 की मौत हो चुकी है। 

चंद्रपुर में दुल्हन समेत 16 पॉजिटिव  

चंद्रपुर जिले में गुरुवार को कोरोना के 16 नए पॉजिटिव पाए गए। इनमें मूल तहसील के ग्राम जानाला की एक दुल्हन भी शमिल है। इसी के साथ अब यहां कोरोनाग्रस्तों का आंकड़ा 147 हो गया है। इनमें से 80 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 68 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 

Created On :   9 July 2020 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story