बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा का आंदोलन

CPIs movement on rising inflation
बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा का आंदोलन
गोंदिया  बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं जन विरोधी नितीयों के खिलाफ 31 मई को गोंदिया के एसडीओ कार्यालय पर भाकपा की ओर से आंदोलन किया गया है। इसके पश्चात विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री के नाम गोंदिया एसडीओ कार्यालय को सौंपा गया है। आंदोलन का नेतृत्व राज्य सदस्य हौसलाल रहांगडाले, मिलिंद गणवीर, रामचंद्र पाटील, शेखर कनोजिया, करूणा गणवीर, प्रल्हाद उके, परेश दुरूगवार, चरणदास भावे, बाबूराव राऊत आदि ने किया है। भाकपा की ओर से जानकारी दी गई कि दिनांेदिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने की बात कहीं जाती है। लेकिन पहले मनमाना कीमतों में वृद्धि कर लूटना और फिर बाद में वैट कम कर कुछ छूट देना यह गुमराह करने वाली बात है। इतना ही नहीं जीवनावश्यक वस्तुएं जैसे चावल, गेहूं, दाल, तेल आदि की कीमतों में वृद्धि की जा रही है। बिजली बिल, शिक्षा फीस, यूनिफाॅर्म, किताबों के दामों के साथ रेल, बसों के किराए में बढ़ोतरी कर आम जनता को हलाकान किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण कर दवाइयों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बेरोजगारांे को रोजगार देने में सरकार असफल है। आंदोलन के पश्चात विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

Created On :   1 Jun 2022 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story