घोड़ाझरी नहर में पड़ रही है दरारें, रहवासियों ने कहा नालियों की भी करें सफाई

Cracks are falling in Ghorajhari canal, residents said to clean drains too
घोड़ाझरी नहर में पड़ रही है दरारें, रहवासियों ने कहा नालियों की भी करें सफाई
नागभीड़ घोड़ाझरी नहर में पड़ रही है दरारें, रहवासियों ने कहा नालियों की भी करें सफाई

डिजिटल डेस्क, नागभीड़। जिले के 10 जलाशयों में घोड़ाझरी नहर से पानी जाता है। जिसमें काफी बड़ी  दरारें पड़ गई हैं, साथ ही नहर से जलापूर्ति होने वाले नालों में गंदगी का होने से मरम्मत करने की जरूरत है। इसके लिए नाले की साफ सफाई भी जरूरी है। नाले में फैली गंदगी से परेशानी हो रही है। रहवासियों ने इस दुरिस्त करते की मांग की है।  

वर्तमान में घोड़ाझरी बांध में शतप्रतिशत पानी भरा हुआ है। घोड़ाझरी बांध का पानी नागभीड़ और सिंदेवाही तहसील को दिया जाता है। इस नहर में झाड़ियों के साथ गंदगी फैली हुई है। पानी की निकासी ठीक से नहीं हो रही है। कई जगहों से नहर टूट चुकी है, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया है। इसलिए नागरिकों ने मांग की है कि नहर से पानी निकालने से पहले घोड़ाझरी नहर को साफ कर उसकी मरम्मत कराई जाए।

Created On :   2 Aug 2022 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story