मुफ्त वैक्सीन पर महा विकास आघाडी में श्रेय की लड़ाई, NCP के ऐलान पर कांग्रेस को है एतराज

Credit fight in Maha Vikas Aghadi on free vaccine, Congress has objections on NCPs announcement
मुफ्त वैक्सीन पर महा विकास आघाडी में श्रेय की लड़ाई, NCP के ऐलान पर कांग्रेस को है एतराज
मुफ्त वैक्सीन पर महा विकास आघाडी में श्रेय की लड़ाई, NCP के ऐलान पर कांग्रेस को है एतराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने को लेकर सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी के दलों में श्रेय की लड़ाई शुरु हो गई है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता व मंत्री नवाब मलिक द्वारा रविवार को इसकी घोषणा किए जाने पर कांग्रेस की तरफ से विरोध के स्वर उठे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता व राज्य के राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात ने राकांपा द्वारा इसका श्रेय लिए जाने पर एतराज जताया है। सोमवार को थोरात ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि लोगों को मुफ्त टीका मिलना चाहिए। इसलिए हमनें इसे लिए आग्रह किया था। इसको लेकर जो श्रेय की लड़ाई शुरु है, वह ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि इस फैसले का एलान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कहना चाहिए था। इसको लेकर अभी चर्चा ही चल रहा है। ऐसे में श्रेय के लिए घोषणा करना सही नहीं है। इस पर हमें एतराज है। थोरात ने कहा कि इस तरह एलान करने से टीकाकरण के लिए भीड़ बढ़ेगी। इसके लिए एक नीति बनानी होगी। इस बारे में दो दिनों के भीतर नीति तय होगी।

श्रेय लेने की होड़ः राम कदम 

महा विकास आघाडी में नाराजगी पर विपक्षी भाजपा ने टिप्पणी की है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में टीकाकरण का पूरा श्रेय अकेले कांग्रेस लेना चाह रही है। उन्होंने कहा कि तीनों दलों में श्रेय लेने के लिए संघर्ष चल रहा है पर महाराष्ट्र की जनता को मुफ्त कोरोना टीका लगा कर सरकार को कोई एहसान नहीं करेगी। कदम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे ये लोग अपनी जेब से पैसे खर्च कर टीकाकरण करवाने वाले हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि टीकाकरण को लेकर ट्विट करने वाले पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आखिर अपना ट्विट डिलीट क्यों कर दिया।     

Created On :   26 April 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story