आईपीएल के सट्टा अड्डे पर क्राइम इंटेलिजेन्स की टीम ने मारा छापा
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के क्राइम इंटेलिजन्स पथक ने आईपीएल सट्टा अडडे पर छापा मारकर इंडियन प्रीमियन लीग के मैच पर सट्टा लगानेवाले भामटीपुरा निवासी गणेश राठी सहित छह आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 49 लाख 22 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर दो दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने बुधवार 12 अप्रैल की दोपहर दरम्यान उनके कार्यालय में आयोजित पत्र-परिषद में दी। हसन ने बताया कि, भामटीपुरा निवासी गणेश राठी तेलंगपुरा आखाड़ा परिसर के बरगद के पेड़ के नीचे दिल्ली व मुंबई के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल टी-20 मैच पर सट्टा लगा रहा था। पता चला कि उसके पास 7387188397 क्रमांक का मोबाइल शास्त्री चौक पोद्दार बगीचा निवासी सलमान रज्जाक मेमन का था।
सलमान मेमन के नागपुर जिले के बुटीबोरी परिसर स्थित टाकलघाट में होने की जानकारी हासिल की। पुलिस ने टाकलघाट के लिंक बिल्डींग में स्थित तीसरे माले के प्लाट नंबर 10 पर छापा मारकर सट्टा खेल रहे 6 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम शास्त्री चौक पोद्दार बगीचा परिसर निवासी सलमान रज्जाक मेमन (27), रामनगर, सिंदी नाका चौक निवासी जितेंद्र रंजित तिवारी (27), दयाल नगर, तक्षशीला बौद्ध विहार परिसर निवासी माधव ईश्वरदास नानवानी (34), रामनगर परदेशीपुरा निवासी मुकेश अनिल मिश्रा (33) तथा वैद्य लेआऊट गजानन नगर निवासी रिंकेश मनोज तिवारी (27) तथा भामटीपुरा निवासी गणेश राठी बताए जाते हैं।
Created On :   13 April 2023 8:14 PM IST