ताला तोड़कर कैंटीन में कब्जा करने पर 2 के खिलाफ अपराध दर्ज

Crime registered against 2 for breaking the lock and capturing it in the canteen
ताला तोड़कर कैंटीन में कब्जा करने पर 2 के खिलाफ अपराध दर्ज
सतना ताला तोड़कर कैंटीन में कब्जा करने पर 2 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,सतना। चित्रकूट थाना अंतर्गत अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में नगर परिषद के द्वारा किशन तिवारी को आवंटित कैंटीन में कब्जा करने पर पुलिस ने आरोपी वरूण तिवारी और ओमराज तिवारी निवासी पथरा, के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 16 अगस्त को कैंटीन में ताला लगाकर किशन बांदा चला गया था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने 18 अगस्त को ताला तोड़कर कब्जा जमा लिया और कैंटीन में रखा सामान भी उठा ले गए। शनिवार को जब कैंटीन संचालक वापस आया, तब उसे सरहंगों की करतूत पता चली, जिस पर पीडि़त ने आपत्ति जताई तो आरोपी उसे धमकाने पर उतारू हो गए। ऐसे में पीडि़त किशन ने थाने पहुंचकर शिकायत कर दी, जिस पर आईपीसी की धारा 448 और 452 के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में धारा बढ़ सकती हैं। बताया गया है कि जिस बिल्डिंग में कैंटीन संचालित है उसका स्वामित्व नगर परिषद के पास है, जहां अवैध कब्जाधारी नशाखोरी कर रहे थे।
 

Created On :   22 Aug 2022 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story