शराब की अवैध ढुलाई और बिक्री करनेवाले 3 पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, वाशिम. दुपहिया पर अवैध रुप से बिना अनुमति देशी शराब की ढुलाई करनेवाले दो लोगों के खिलाफ प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई । मंगलवार 10 जनवरी 2023 को धनज बु. पुलिस स्टेशन के थानेदार योगेश सुखदेव इंगले को दो लोगों द्वारा धनज बु. से दुपहिया पर अवैध रुप से बिना अनुमति देशी शराब की ढुलाई कर ग्राम दोनद की ओर ले जाने की गोपनिय सूचना सुबह 10 बजे मुखबीर से मिली । इसी के आधार पर थानेदार इंगले ने पुलिसकर्मी संतोष राठोड, दिपाली पोहरे को साथ लेकर रवाना हुए । पुलिस दल ने ग्राम भामदेवी के मुख्य चौराहे पर पंचों को बुलाकर उपस्थित रखा । कुछ देर बाद 11:50 बजे के आसपास एक मोटर साइकिल ग्राम धनज बु. की ओरसे आती नज़र आई । पुलिस दल ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन दुपहिया चालक ने मोटर साइकिल नहीं रोकी और तेज़ से ग्राम दोनद की ओर मोड़ दी । प्राप्त गोपनिय सूचना के अनुसार अवैध शराब की ढुलाई करनेवाली यही मोटर साइकिल होंगी, ऐसा गृहीत मानकर पुलिस दल ने उसका पीछा किया । मोटर साइकिल पर सवार दोनों लोग ग्राम दोनद के प्लाट में पहुंचे और वहां पर पशु शाला में दुपहिया पर लाए गए 3 प्लास्टिक के सफेद रंग के बोरे एक व्यक्ति की सहायता से उतारकर रखते समय उन्हें दबोचा गया ।
पुलिस दल ने बोरे पंचों के समक्ष खोलकर देखे तो उसमें देशी शराब संत्रा बांबी कम्पनी के 9 बाक्स पाए गए । पुलिस दल ने 900 नग देशी शराब संत्रा बांबी कॉर्टर मूल्य 31 हज़ार 500 का माल ज़ब्त किया । साथही शराब की अवैध रुप से ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जानेवाली होन्डा मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 37 एई 1410 समेत वाहन चालक दिनेश श्रीकृष्ण कराले वय (32) येवता बंदी तहसील कारंजा व पीछे बैठे दत्ता महादेव इंगले (25) वाढोण तहसील नांदगांव खंडेश्वर जिला अमरावती के साथही किशोर पुंडलीक वडवाले (40) दोनद बु. तहसील कारंजा द्वारा धारा 65 (अ), (ई) मुं.प्रो.एक्ट, सहधारा 239/177, 129/177, 130(1)/177, 3 1) /187 मोटार वाहन कानून के तहत अपराध करने पर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वाशिम, अपर पुलिस अधीक्षक वाशिम, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कारंजा के मार्गदर्शन में धनज बु. पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआइ योगेश सुखदेव इंगले, नापुकां राहुल जयसिंगकार, पुकां संतोष राठोड, लेडी पुकां दिपाली पोहरे के दल ने की ।
Created On :   12 Jan 2023 6:54 PM IST