पत्नी को पीटने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, बालापुर. शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता अपना मायके वाड़ेगांव में रह रही थी। उसके पति ने वहां आकर विवाहिता को लकड़ी से पीटा। इस मामले में बालापुर पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।बालापुर तहसील के वाड़ेगांव में अपने मायके रह रही विवाहिता का ससुराल गावंडगांव है। उसका पति गावंडगांव में रहता है। पति शराबी होने से हमेशा की प्रताड़ना से तंग आकर इस विवाहाताने मायके वाड़ेगांव में रहने का निर्णय लिया। बीते 15 सालों से विवाहिता अपनी मां के साथ वाड़ेगांव में रह रही है। लेकिन यहां पर भी उसका पति उसे चैन से नहीं रहने दे रहा है। वाड़ेगांव में आकर उसके पति ने उसे लकड़ी से पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में विवाहिता ने बालापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने बाद पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   21 Feb 2023 4:34 PM IST