तीन संदिग्ध लाेगों पर अपराध दर्ज

Crime registered against three suspects
तीन संदिग्ध लाेगों पर अपराध दर्ज
खामगांव तीन संदिग्ध लाेगों पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। अपराध करने के इरादे से एक चाय के ठेले के पास संदिग्ध रुप से खड़े तीन व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ने की घटना रेलवे स्टेशन परिसर में 30 जनवरी की रात घटी। मामले में उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय रेलवे स्थानक के पास एक चाय ठेले के समीप 30 जनवरी को आधी रात रमेश ऋषिदेव उम्र 28 निवासी गोविंदपुर जि सिपोल बिहार ह मु खामगांव में अंधेरे में खुद की पहचान छुपाकर कुछ अपराध करने के इरादे से छुपकर बैठा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एएसआय मोहन करुटले की शिकायत पर शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 122 तहत अपराध दर्ज किया है।

आगे की जांच गजानन बोरसे कर रहे हैं। दूसरी घटना में तहसील के ग्राम सजनपुरी शिवार के जयकिसान निजी बाजार समिति के पास 30 जनवरी की रात एक दुपहिया पर विजय रामदास बोरकर उम्र 25 एवं पीछे बैठे सोनु कैलास नाटेकर उम्र 26 दोनों निवासी बालापुर फैल खदान अंधेरे में खुद का अस्तित्व छुपाकर अपराध करने के इरादे से नजर आए।

उनके पास से दुपहिया क्रमांक एमएच 28 बीएस 4945 किंमत 40 हजार जब्त किया गया। मामले में रविंद्र कन्नर ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 122, 122 सी समेत धारा 34 भादंवि तहत अपराध दर्ज किया है। उक्त दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Created On :   1 Feb 2023 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story