नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज

Crime registered for molesting a minor
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज
खामगांव नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, खामगांव। नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी करने की गई। मामले में शिकायत के आधार पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय  टॉवर चौक में २७ मार्च को शाम के समय रोहन  संजय  बामनेट  (२१) निवासी  बालापुर फैल इस युवक ने एक  नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी की। उसी तरह जान से मारने की धमकी दी, इस  मामले में शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा ३५४, ३५४ ड, ३२३, ५०६ समेत धारा ८, १०, १२ पोक्सो एक्ट तहत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच थानेदार के मार्गदर्शन में चल रही है।
 

Created On :   30 March 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story