कोयला व्यापारी को करोड़ों की चपत, कमाई एक रुपए भी नहीं हुई

Crores of rupees of fraud done with a Coal merchant
कोयला व्यापारी को करोड़ों की चपत, कमाई एक रुपए भी नहीं हुई
कोयला व्यापारी को करोड़ों की चपत, कमाई एक रुपए भी नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोयला व्यापारी को करोड़ों रुपए से ठगा गया है। प्रकरण के उजागर होने से नंदनवन थाने में एक परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना को टूर्स एंड ट्रैवल्स और अन्य व्यापार में भागीदारी बनाने का झांसा देकर अंजाम दिया गया है। मामला करोड़ों रुपए के लेन-देन से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को जांच सौपी गई है। वर्धमान नगर निवासी संदीप परमानंद अग्रवाल (46) कोयला व्यापारी हैं, जबकि आरोपी टूर्स एंड ट्रैवल्स व्यापारी देवेंद्र गोविंद गोयल (34), निकिता देवेंद्र गोयल, रितेश गोविंद गोयल (30), गोविंद मुरारीलाल गोयल (58) और अनिता गोविंद गोयल सभी गोविंद भवन गोकुलपेठ निवासी हैं। वर्ष 2016 में संदीप फैमिली टूर पर दुबई घूमने गया हुआ था। उस समय गोविंद और संदीप की पहचान हुई। औपचारिक बातचीत के दौरान देवेंद्र ने संदीप को बताया कि टूर्स एंड ट्रैवल्स के कारोबार में अच्छी-खासी कमाई है। इसमें विदेशी मुद्रा खरीदी-बिक्री का भी काम होता है। विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करवाने का लाइसेंस भी संदीप को दिलाने तैयार हो गया। 

इस कारण बढ़ा विश्वास

इस बीच जरूरत पड़ने से एक बार देवेंद्र ने संदीप से करीब दस लाख रुपए एक महीने की उधारी पर लिए और बीस-पच्चीस दिन में ही वापस कर दिए। इससे संदीप को लगा कि देवेेंद्र व्यवहार का साफ-सुथरा है। वह उस पर विश्वास करने लगा। इस बीच बार-बार टूर्स एंड ट्रैवल्स में भागीदारी के लिए बोलने पर संदीप देवेंद्र की बातों में आ गया। इस कारोबार में संदीप को 3 प्रतिशत लाभ मिलने का भी लालच दिया गया। अनुभव नहीं होने के बाद भी संदीप देवेंद्र के कहने पर इस नए कारोबार में हाथ आजमाने को तैयार हो गया। 

एक भी रुपए की कमाई नहीं

10 अगस्त 2016 से 14 फरवरी 2019 के बीच में किस्तों में 4 करोड़ 99 लाख लाख दिए। इसमें से कुछ रकम आरटीजीएस के जरिए दी गई। कई महीने बीतने के बाद भी संदीप को एक भी रुपया इस नए कारोबार से नहीं िमला। लिहाजा, उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो 2 करोड़ 31 लाख 47 हजार 144 रुपए वापस किए गए। बाकी के 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 856 रुपए और कारोबार से मिले लाभ के 1 करोड़ 23 लाख 19 हजार 365 रुपए अभी संदीप को नहीं िमले हैं। कुल 3 करोड़ 90 लाख 72 हजार 221 रुपए से संदीप को ठगा गया है। प्रकरण को परिवार के सभी सदस्यों ने िमलकर सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। इस कारण शुक्रवार को नंदवन थाने में परिवार के उक्त पाचों सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   18 Aug 2019 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story